मुलताई- तहसील के आमला ब्लाक अंतर्गत ग्राम बोरदही के पास शुगर मिल मार्ग पर मोटरसाइकिल से जा रहे हैं दो युवकों की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें से एक युवक की मौत हो गई
खबर लिखे जाने तक दुर्घटना के संबंध में संपूर्ण जानकारी नहीं मिल सकी थी मुलताई स्वास्थ्य केंद्र शव परीक्षण हेतु आए परिजनों के अनुसार दुर्घटना गन्ना ट्रैक्टर से हुई हो सकती है प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से गन्ना मिल की ओर गए जय पवार पिता परसराम उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी तरोड़ा एवं एक अन्य युवक की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई दुर्घटना के बाद परिजनों द्वारा मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राइवेट एंबुलेंस की मदद से लाया गया जहां पर डॉ प्रियंका खातरकर ने उस युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं अस्पताल प्रशासन की तरफ से तहरीर बनाकर मुलताई थाने पहुंचाई गई, मृत युवक का शव परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होगा । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
—————————————————————————–+