मुलताई क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए जिसमें 76% मतदान हुआ मुलताई क्षेत्र के कुल 170 मतदान केंद्रों पर कुल एक लाख पांच सौ पांच मतदाताओं में से क्षेत्र के 76508 मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया।
जिसमें 38 332 पुरुष एवं 38176 महिलाएं शामिल है। इसके अलावा लगभग 8 पंचायतों में शाम 5:00 बजे तक मतदान चल रहा था जिसमें खल्ला, बराई ,खरसाली ,भैसादंड, पिपरिया आदि शामिल है। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया कुछ पंचायतों में महिलाओं ने पुरुष की तुलना में अधिक मतदान किया धारनी पंचायत में जहां महिलाओं ने संख्या के आधार पर 65% मतदान किया वही पुरुषों ने 55% मतदान किया था

इसी बुथ क्रमांक 56 ग्राम धारणी जम जम्बाड़ी मे 98 वर्षीय चंपाबाई धाकड़ ने भी व्हीलचेयर से पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया वहीं इसी ग्राम में 92 वर्षीय सुबदिया बाई ने भी मतदान किया।इस पंचायत में सामाजिक कार्यकर्ता युवाओं ने मतदान कराने में सराहनीय भूमिका निभाई जिसमें राजेंद्र अम्रुता देवेंद्र चौहान सुदामा बारपेटे,सुदामा बारपेटे, रोहित अनघोरे, राजेंद्र चौहान, अरुण पट्टीया, गौतम कापसे आदि प्रमुख है। वलनी पंचायत बूथ पर भी चुनाव समय तक लंबी लंबी कतारें लगी रही। पंचायत चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे खबर लिखे जाने तक कहीं भी कोई घटना दुर्घटना के समाचार नहीं मिले हैं ।

मुलताई क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत दुनावा में भी शांतिपूर्वक मतदान हुआ प्रकाश सूर्यवंशी ने बताया कि दुनावा ग्राम में कुल 4 पोलिंग बनाए गए थे इस पंचायत में मतदाताओं की संख्या 2009 है जिसमें से 80% मतदान किया गया मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ शाम तक मतदान करने वालों की भीड़ लगी रही इसलिए मतगणना शाम 6:00 बजे प्रारंभ की गई।
