आमला से रोहित दुबे
आमला- जैसे-जैसे नगर पालिका मतदान की तिथि नजदीक आ रही है प्रत्याशियों ने अपने चुनाव अभियान को तेज कर दिया है सभी राजनीतिक दल रैली जनसंपर्क के माध्यम से अपने अपने मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं
आज वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस उम्मीदवार रोहित हारोडे द्वारा वार्ड में रैली निकालकर जनसंपर्क किया वार्ड के सभी मोहल्लों गलियों में आमलोगो के घर तक रैली पहुची जिसमे वार्ड लोगों में भी भारी उत्साह देखा गया। कांग्रेस समर्थक कार्यकर्ताओं का कहना था कि रोहित हारोडे हमेशा से ही दुसरो की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं

वार्ड के रोगी पीड़ित व घायल व्यक्तियों के उपचार के लिए दौड़ भाग् करना कोरौना काल मे ज़रूरतमंदों के लिए आवश्यक सामग्री अविलम्ब पहुँचाना उनके जीवन शैली का अंग है इसका भी उन्हें लाभ मिल रहा है। रैली के दौरान रोहित हारोडे ने नागरिकों से वादा किया कि अगर वार्ड की जनता उन्हें अवसर देगी दो वह साफसफाई नियमित पेयजल वितरण ,वार्ड में आवश्यक विकास कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
———————————————————————————————–
