संजय द्विवेदी
बैतूल -जिले में बारिश का दौर जारी है बीती रात हुई भीषण बारिश के चलते नागपुर भोपाल नेशनल हाईवे पर सूखतवा नदी भौरा पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है।जिसके कारण बैतूल एवं भोपाल दोनों ओर आवाजाही बंद है।

नेशनल हाईवे जाम होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में बीते 24 घंटे में 4 इंच से अधिक वर्षा हुई है मंगलवार 9:00 बजे से सुखतवा नदी उफान पर है। बिजासन मंदिर के पास बने भौरा पुल पर से पानी लगभग 1 फुट ऊपर बह रहा है। और बहाव भी तेज है। जिसके चलते नेशनल हाईवे बंद है। स्थिति को देख व्यवस्था निर्माण करने हेतु पुलिस मौके पर पहुंच गई है । इधर बैतूल से मरीजों को भोपाल ले जा रही। 108 एंबुलेंस भी इस जाम में फस गई थी जो खबर लिखे जाने तक जाम में फंसी थी। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि दोनों ओर जाम लगने से नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। देर तक जाम ना खुलने के कारण भोपाल से बैतूल की आने वाले और बैतूल से भोपाल की ओर जाने वाले लोगों की समस्याएं बढ़ गई है।