मुलताई -निकटतम ग्राम घाट पिपरिया में शादी के बाद दुल्हन को लेने गए मेहमानों को अनियंत्रित हुए डीजे वाहन ने रौंद दिया जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा था वही उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक के चाचा नरेश शाकरे ने बताया कि राजा जगदेव की शादी के बाद लड़की को लाने उसके परिजन जिसमें शैलेंद्र शाकरे 35, योगेश शाकरे पिता बद्री प्रसाद 18 भी शामिल था सोलापुर से घाट पिपरिया गए थे और लड़की के घर के सामने तालाब के पास रोड की पटरी पर मोटरसाइकिल खड़े करके रोड के बाजू में खड़े थे।

कि तभी अचानक डीजे वाहन का टायर पंचर हो गया और अनियंत्रित हुई डीजे ने चाचा भतीजे दोनों को रौंद दिया जिससे योगेश शाकरे की घटनास्थल पर मौत हो गई वही शैलेंद्र शाकरे को 108 से मुलताई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका उपचार के दौरान चाचा की भी मौत हो गई ।
