अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्घाटन समारोह संपन्न,ट्रेन स्टॉपेज, रेलवे ब्रिज निर्माण को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने

0
806

मुलताई- नगर के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प हेतु अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत चयन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ऑनलाइन उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुलताई विधायक सुखदेव पांसे एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, जनपद अध्यक्ष नान्ही पवार ,नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद परमार पूर्व रोजगार निर्माण बोर्ड अध्यक्ष हेमंत विजय राव देशमुख कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। रेलवे की ओर से सीनियर डिविजनल फाइनेंस मैनेजर राम प्रसाद गुप्ता नोडल अधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी के नेतृत्व में सैकड़ों रेलवे स्टेशनों का 25000 करोड रुपए देश के स्टेशनों पर खर्च हो रहा है। नागपुर डिवीजन में 300 करोड़ की लागत से नए स्टेशन बन रहे हैं। 75 साल बाद पहली बार किसी सरकार ने स्टेशनों की चिंता की। अंग्रेजों के जमाने के बने स्टेशनों का पुनर्विकास कराया जा रहा है।

विधायक सुखदेव पांसे ने राजा पवार द्वारा ओवर ब्रिज का काम जल्द शुरू करने की मांग का समर्थन करते हुए रेलवे अधिकारियों से मुलताई मैं ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग भी की। उन्होंने कहा कि यहां पूरे देश भर से मां ताप्ती के दर्शन करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सड़क और रेल यातायात से ही देश और प्रदेश की प्रगति नापी जाती है। मुलताई देश की मेन रेलवे ट्रैक पर है।

जहां से पूरे देश की कनेक्टिविटी बनी रहती है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ चुकी है, जिससे ट्रेनों का समय बच रहा है। इसलिए इस समय का सदुपयोग करते हुए मुलताई स्टेशन पर जयपुर चेन्नई, अमरावती जबलपुर आदि ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने मुलताई के आसपास बने अंडरपास की विसंगतियों के बारे में भी रेलवे के अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कमलनाथ सरकार के समय रेलवे ओवर ब्रिज पास करवाने की बात कही और छिंदवाड़ा स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाए जाने के समय मुलताई को भी मॉडल स्टेशन में शामिल करने की मांग की थी ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here