मुलताई ग्राम हिवरखेड के मकान में लोहे की पेटी में मिले युवक के जले हुए शव कि कुत्ते मुलताई पुलिस ने सुलझा लिया एसडीओ पुलिस नम्रता सोंधिया ने इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि हिवरखेड निवासी रमेश गायकवाड़ की हत्या पड़ोस की महिला से अवैध संबंधों को लेकर हुई थी।
एसपीओ पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह अंधे कत्ल का मामला था पुलिस शिकायत के बाद जब घटनास्थल पर पहुंची थी तो उन्हें लोहे की पेटी में मृतक का जला हुआ शव मिला था जिसकी शिनाख्त करना कठिन था। फरियादी की रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया ।
एफएसएल टीम पहुंची घटनास्थल
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ,अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडी ओपी मुलताई सुश्री नग्रता सॉंधिया , थाना प्रभारी मुलताई नीरज खरे द्वारा घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआवना उपरांत आवश्यक साक्ष्य एकत्र करने तथा आरोपी कीशीघ्र पतासाजी के निर्देश दिये गये । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये फिंगर प्रिंट टीम एवं एफएसएल टीम को बुलाया गया , फिंगर प्रिंट टीम द्वारा घटना के संभावित स्थानों से फिंगर प्रिंट लिये एवं जिला नर्मदापुरम से एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करने हेतू निर्देशित किया गया।
मृतक की मृत्यु के बाद जलाया था शव
दौराने मर्ग जांच शव के साथ टूटा हुआ ताबीज, बाजू बंध ताबीज , रिंग (छल्ला) मिली जिसकी शिनाख्तगी कराई गई, मृतक के पिता रमेश गायकवाड द्वारा उक्त वस्तुओं के आधार पर उक्त शव बलराम गायकवाड का होना बताया गया। मृतक बलराम के शव का पीएम कराया गया , पीएम रिपोर्ट से पाया गया कि मृतक को मृत्यु होने के उपरांत जलाया जाना एवं मृत्यु प्रकृति में संदिग्ध प्रतीत होती है लेख किया गया है जो कि मृतक की मृत्यु असामान्य परिस्थितियों में होना पाया गया । मर्ग सदर की संपूर्ण जांच एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर अज्ञात आरोपी द्वारा बलराम गायकवाड की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से मृतक के शव को लोहा टीन की पलंग पेटी के अंदर डालकर
जलाना पाया गया ।

लोहे का बत्ता सर पर मारकर की थी हत्या
जांच पर अपराध क्र. ।24/23 धारा 302,20 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया |दौराने विवेचना के घटना स्थल से पाये गये फिंगर प्रिंट से संदेही बबलू के फिंगर प्रिंट से मेच होना पाये गये संदेही बबलू चुस्त चालांक होने से घटना करने से इंकार करते रहा जिससे सख्ती से पुछताछ करने पर बताया कि मृतक बलराम का घर उसके घर के बाजू में जो करीबन 04 महिना से रह रहा था और करीबन डेढ महिने अकेला रह रहा था जो कि उसकी पत्नि सविता से बात करता था और उस रात आरोपी ने पत्नी को आरोपी के साथ देश भी लिया था और साथ ही उसके मोबाइल में फोटो भी देख ली थी 9.02.2023 की रात को बबल वागद्रे , बलराम के घर पीछे वाले दरवाजे से गया और लोहे के बत्ता से सोये हुये बलराम के सिर में मारा जिसके संग खतम हो गंया फिर उसे लोहे की पलंग पेटी के के अंदर डालकर टुराटी, मिट्टी तेल ,कंडे, आईल डालकर जला दिया । आरोपी बबलू पिता रामभाऊ वागद्रे उम्र 45 साल नि. हिवरखेड से घटना में प्रयुक्त लोहे का बत्ता जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

मामले की जांच में इनकी रही भूमिका
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के निर्देशन में निरी.उपनिरी. नीरज खरे थाना प्रभारी मुलताई, फिंगर प्रिंट टीम प्रभारी उनि. आबिद अंसारी, उपनिरी बसंत अहके चौकी प्रभारी मासोद, उनि. उत्तम मस्तकार चौकी प्रभारी पइ़न , उनि. अधिनी चौधरी उनि. गमरसिंह मंडलोई थाना मुलताई प्रआर. 27 देवेन्द्र प्रजापति, प्रभार मेजरसिंह मर्सकोले, आर. 272 शिवराम, आर. 487 मेहमान कवरेती ,आर. 79 तिलक कोडोपे ,सैनिक 68 दीपक रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।