मुलताई- विधायक सुखदेव पांसे द्वारा नाका नंबर एक पर प्रारंभ कराई गई बैतूल जिले की एकमात्र हाईटेक लाइब्रेरी के परिणाम सामने आने लगे हैं। इस लाइब्रेरी से असिस्टेंट लाइब्रेरियन की तैयारी करने वाली छात्रा प्रियंका हजारे ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रियंका की इस उपलब्धि पर विधायक सुखदेव पांसे ने छात्रा को बैतूल जिले का गौरव बताते हुए सम्मानित किया है। यहां उल्लेखनीय है कि नगर की हाईटेक लाइब्रेरी से अब तक लगभग एक दर्जन विद्यार्थी विभिन्न चैन परीक्षाओं के माध्यम से अनेक सेवाओं में स्थान प्राप्त करने में सफल हुए है।

प्रियंका ने प्राप्त किए 200 में से 141 अंक
विधानसभा के ग्राम करपा निवासी हनवत हजारे की सुपुत्री प्रियंका हजारे ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेन्ट लाइब्रेरियन की परीक्षा में 200 में से 141 अंक पाकर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पाकर पूरे प्रदेश में मुलताई का नाम रोशन किया है । प्रियंका की इस उपलब्धि पर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सूखदेव पांसे ने उन्हें एवं उनके परिजनों को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । प्रियंका ने इस सफलता का श्रेय अपनी नानी श्रीमती केसर बाई करदाते एवं अपने माता पिता को दिया ।

हाईटेक लाइब्रेरी के लिए किया आभार व्यक्त
नगर में विधायक निधि से हाईटेक लाइब्रेरी खुलवाने के लिए प्रियंका ने विधायक सूखदेव पांसे का आभार व्यक्त किया । प्रियंका ने बताया कि उन्हें इस परीक्षा की तैयारी में हाईटेक लाइब्रेरी से काफी मदद मिली है वे लाइब्रेरी में रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी । गौरतलब है कि 1 साल पहले खुली हाईटेक लाइब्रेरी से पढ़कर क्षेत्र के 8 लोगो का चयन सरकारी नौकरियों में हुआ है ।

कांग्रेस नेता सुमित शिवहरे ने बताया कि चर्चा के दौरान प्रियंका ने विधायक पांसे से लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ पुस्तकों की जरूरत बताई जिसे सुनकर विधायक पांसे ने शीघ्र सारी पुस्तकें उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ।