मुलताई- आज आए यूपीएससी परीक्षा के नतीजों में मुलताई पटेल वार्ड निवासी लोकेश बारंगे ने 319 वी रैंक प्राप्त कर संपूर्ण जिले का गौरव बढ़ाया है। लोकेश बारंगे पिता सुखराम बारंगे के पिता शिक्षक है।
लोकेश ने वर्ष 2022 परिणाम दिनांक 23-05-2023 मे यूपीएससी रैंक 319 प्राप्त की है। लोकेश ने अपनी आरंभिक शिक्षा रेड रोज कॉन्वेंट स्कूल मुलताई से की थी और ग्रेजुएशन भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन और विनिर्माण संस्थान जबलपुर से लोकेश वर्तमान में डेढ़ वर्षो से Infosys में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

लोकेश ने यूपीएससी तीसरे अटेम्पट में 319वी रैंक प्राप्त की है। उनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था, हम इंडिया ने लोकेश से चर्चा कि तो पुछा- जॉब पर रहते हुए यूपीएससी कितना चुनौतीपूर्ण था? उनका कहना था कि जॉब के साथ भी यूपीएससी की तैयारी की जा सकती है किंतु बेस मजबूत होना चाहिए।

लोकेश ने कहा यूपीएससी तीसरे अटेम्पट में क्लियर की है किंतु मै पहले 2 वर्ष तक लगभग 7 से 8 घंटे यूपीएससी की तैयारी में लगाया करता था। अगर बेस बन जाए तो जॉब के साथ भी यूपीएससी क्लियर किया सकता है। उन्होंने कहा कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरे मम्मी-पापा और भाई का बड़ा योगदान है। पापा मुलताई मिडिल स्कूल में शिक्षक है और मां हाउसवाइफ है।
