दिलीप पाल
आमला- रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन नंबर 12722 में चढ़ने का प्रयास करते समय एक वृद्ध महिला यात्री के प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में नीचे गिर गई नजर पड़ते ही आमला स्टेशन पर उपस्थित आर पी एफ निरीक्षक शिवराम सिंह ने ततपरता के साथ उसे सुरक्षित निकाल कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया।
ट्रेन नंबर 12722 दक्षिण एक्सप्रेस के आमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 से रवाना होने पर एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में नीचे गिर गई।

प्लेटफार्म पर ट्रेन अटेंड कर रहे उप निरीक्षक शिवरामसिंह ने तुरंत दौड़कर ए सी पी कर ट्रेन को रोका और ए एस आई एस एन यादव और आरक्षक हरमुख गुर्जर को बुलाकर यात्रियों की मदद से ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसी हुई महिला यात्री नाम बुधनी बाई पति धनसाय पटेल उम्र करीब 70 साल पता ग्राम रोगदा तहसील करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ को सुरक्षित बाहर निकाला महिला यात्री अपने परिवार के साथ बैतूल में रामपाल महाराज का सत्संग सुन कर वापस अपने गांव जा रही थी।

एंबुलेंस नहीं मिलने पर उप निरीक्षक शिवराम सिंह ने उक्त महिला यात्री को प्राइवेट ऑटो से ले जाकर सिविल अस्पताल आमला में उपचार हेतु भर्ती कराया है ।उल्लेखनीय है कि उपनिरीक्षक शिवराम सिंह की कुशलता और त्वरित कार्यप्रणाली और सूझ बूझ से महिला की जान बच सकी।
