एक घंटा तक बरपा मौसम का कहर तेज बारिश और आंधी तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त

0
824

मुलताई- नगर में एक घंटा हुई तेज  बारिश और आंधी तूफान के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया स्कूलों की छत उड़ गई बिजली के पोल गिर गए तो कहीं वृक्ष धराशाई हो गए। मंदिरों में चल रही भागवत कथा का टेंट उड़ गया,

साउंड सिस्टम गीला हो गया इसमें सबसे गंभीर घटना सीएम राइज स्कूल की छत का उड़ना है छत उड़ने के बाद बल्ली  कमरे में जा गिरी हालांकि अभी स्कूलों की छुट्टी चल रही है स्कूल में कोई नहीं था इसलिए कोई गंभीर घटना नहीं घटी सकी किंतु यह घटना गंभीर भी हो सकती थी । मालूम हो कि कुछ समय पूर्व ही इस स्कूल कमरे की छत से कवेलू निकालकर टीन सेट  डाला गया था जो आज उड़ गया।

बीते 1 सप्ताह से मुलताई नगर में प्रतिदिन 3 से 5 बजे तक मौसम मे अचानक बदलाव आता है और तेज  आंधी तूफान और वर्षा प्रारंभ हो जाती है किंतु आज मौसम ने कहर बरपा दिया  जिसके चलते भगत सिंह वार्ड में बिजली का एक खंभा गिर गया जिससे विद्युत व्यवस्था ठप हो गई।

इसी दौरान मासौद रोड मरी माता मंदिर में भागवत कथा चल रही थी जिसका पंडाल उड़ गया और अफरातफरी मच गई कथा में लगा साउंड सिस्टम भी पूरी तरीके से उखड़ गया। बैतूल रोड मंगलवार बाजार में पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में आकर दो मोटरसाइकिल धराशाई हो गई। आंधी तूफान और वर्षा के चलते खबर लिखे जाने तक और कहां का नुकसान हुआ है इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी थी किंतु जिस तरीके का तूफान उठा था इससे भारी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here