ऑस्ट्रेलिया की टॉप यूनिवर्सिटी न्यू साउथ वेल्स से डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी करेंगे रविंद्र कोकाटे

0
1013

संजय द्विवेदी

बैतूल-शहर के बडोरा क्षेत्र के द्वारका नगर निवासी रविंद्र कोकाटे पिता डॉ. सुदामा कोकाटे का चयन विश्व रैंकिंग के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में स्थित प्रतिष्ठित न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी मे डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) के लिए हुआ है।

इस यूनिवर्सिटी में रविंद्र अपना शोध कार्य कार्बन नैनो ट्यूब और मशीन लर्निंग पॉलीमर पर करेंगे। इनके द्वारा विगत तीन वर्षो से प्रतिदीप्ति एवं स्फूर दीप्ति पदार्थों (फॉस्फर मटेरियल) और उनके अनुप्रयोग पर साउथ कोरिया की राजधानी सियोल की कोनकुक यूनिवर्सिटी में प्रो. विजय सिंह एवं प्रो.जोंग पार्क के निर्देशन में गहन अध्ययन कर अपनी एम.एस. (मास्टर ऑफ साइंस) की डिग्री भी अव्वल दर्जे में सफलतापूर्वक प्राप्त कर बैतूल का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है।

मालूम हो कि रविंद्र ने अपनी आरंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय प्रभात पट्टन से प्राप्त की थी। इन्होंने अपने शोध कार्य को कई अंतरराष्ट्रीय जर्नल मे भी प्रकाशित किया है। इनके द्वारा किए गये शोध कार्यो का उपयोग एलईडी लैंप, एनर्जी सेविंग लैंप, बायोलॉजिकल डिटेक्टर्स, कॉस्मिक रे ट्रेकिंग, कैथोड रे ट्यूब, फ्लोरोसेंस वैक्यूम ट्यूब इत्यादि उपकरणों में किया जाता है l रविंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों एवं परिजनों को दिया है।  उनकी इस सफलता पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार संजय द्विवेदी, प्रोफेसर विजय सिंह, राजा कोकाटे, राजकुमार  पुण्डे, श्याम किशोर ठाकुर आदि शामिल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here