मुलताई- कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ है ऐसे में छात्र-छात्राएं तनाव में भी रहते हैं, किंतु यह तनाव कितना गंभीर हो सकता है इसका एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मासोद थाना अंतर्गत कक्षा बारहवीं की छात्रा द्वारा आत्महत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
आत्महत्या का कारण कक्षा 12वीं का पेपर बिगड़ जाने से तनाव होना बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मासोद चौकी अंतर्गत ग्राम गंगापुर में12 वीं की छात्रा अश्विनी पिता दीपक अंबुलकर उम्र 16 वर्ष निवासी वलनी (आठनेर) ने अपने नाना के घर गंगापुर में फांसी लगा ली। फांसी लगाने का कारण पेपर बिगड़ने से तनाव होना बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी के बाद संपूर्ण क्षेत्र में शोक का माहौल है। हालांकि छात्रा के पास से कोई सोसाइट नोट नही मिला है। पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका अश्विनी अपने नाना नामदेव बोरकर के पास गंगापुर में रहकर पढ़ रही थी। फिलहाल उसकी परीक्षा चल रही थी जिसमे 10 मार्च को जीव विज्ञान विषय का पेपर था, जिसके बाद वह तनाव में चल रही थी। संभवतः पेपर बिगड़ने से वह परेशान थी जिसके बाद मंगलवार शाम 6 से 7 बजे के बीच घर में कोई नही था। इसी दौरान उसने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस स्टाफ चौकी प्रभारी बसंत आहाके, प्रधान आरक्षक देवेंद्र प्रजापति, शिवराम परते एवम मेहमान सिंह ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा है। चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।