मुलताई -नगर की अशासकीय शिक्षा संस्था प्रमुखों ने स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी तृप्ति पटैरया को शॉप कक्षा पांचवी आठवीं के परीक्षा परिणाम में हुई विसंगति को दूर करने की मांग की गई। मुल्तानी अशासकीय शिक्षण संस्था समन्वय समिति के तत्वाधान में सौंपा
इस ज्ञापन में कहा गया है कि कक्षा पांचवी एवं आठवीं के जो परिणाम घोषित किए गए हैं उनमें अकल्पनीय परिणाम सामने आए हैं एवं स्पष्ट प्रतीत होता है कि मूल्यांकन एवं अंकों की प्रविष्टी में कहीं ना कहीं विसंगति अवश्य है जिससे कि पूरे राज्य स्तर में कक्षा पांचवी एवं आठवीं का रिजल्ट अपेक्षा अनुरूप नहीं आया है।

जो की एक गंभीर विषय है। ज्ञापन के अनुसार छात्रों का जो रिजल्ट घोषित किया गया है उसमें कहीं ना कहीं तकनीकी समस्याएं देखने को मिल रही हैं जिसका कि तत्काल प्रभाव से निराकरण किया जाए।
किसी छात्र के अंक सभी विषयों में 90% से 95% हैं वहीं उस छात्र का एक विषय विशेष में केवल 4% प्राप्तांक दर्शा रहा है जो कि कहीं से भी उचित नहीं दिख रहा। कॉपियो का जो मूल्यांकन हुआ है अथवा जो ऑनलाइन अंको की प्रविष्टि हुई है उस पर विभाग को कहीं ना कहीं उचित कार्यवाही कर उसका निराकरण करना चाहिए ।

शाला प्रमुखों ने मांग की है कि छात्रों का जो मूल्यांकन हुआ है उन कॉपियों को छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाए जिससे कि वह स्वयं का आकलन भी कर सकें कि उनसे कहां त्रुटि हुई है वे भविष्य में उसमें सुधार कर सकें। यह की छात्र हित को ध्यान रखते हुए छात्रों कों रिटोटलिंग ,रिचेकिंग की सुविधा अनिवार्य रूप से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध करवाए। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर के सभी अशासकीय शालाओं के प्रमुख उपस्थित थे।