कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करे,हैहय कलचुरी समाज की मांग

0
821

मुलताई- श्रीकृष्ण गर्ग (धीरेंद्र शास्त्री) कथा वाचक बागेश्वर धाम द्वारा हैहय कलचुरी समाज के आराध्य देवता सहस्त्रबाहु के विरुद्ध कहे गए शब्दों को लेकर कलचुरी समाज में भारी आक्रोश है।

बुधवार को हैहय कलचुरी कलार समाज संगठन मुलताई द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत थाना प्रभारी मुलताई को सौप धीरेंद्र शास्त्री पर कलचुरी समाज के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लोक शांतिभंग किए जाने एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। कलचुरी समाज ने इस लिखित शिकायत में कहा है कि

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री द्वारा जानबुझकर भगवान  सहस्त्रवाहु का अपमान कर कथा वाचन करते हुए अपमान जनक विडियों बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक में अपलोड कर सोशल मीडिया में प्रचारित व प्रसारित कर धार्मिक भावनाएँ भडकाया है। हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलाज समाज के प्रति अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान बुझकर मिथ्या कथन कहकर लोकशांति भंग किए जाने एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने के कारण अपराध पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए।

सौपे इस पत्र में कहा गया है की आवेदकगणों का बहुत बड़ा समाज संपूर्ण भारत सहित विश्व के कई देशों में लगभग 5 करोड से अधिक आबादी में निवासरत्‌ है जो भगवान श्री सहस्त्रयाहु के प्रति आस्था एवं विश्वास रखते हुए अपने समाज के आराध्यदेव, इष्टदेव भगवान श्री सहस्त्रवाहु जी की पूजा अर्चना कई पीढियों से करते चले आ रहे है । पत्र में मांग की गई है कि

आस्था एवं विश्वास के प्रतीक भगवान  का अपमान करने वाले अनावेदक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें । विरोध प्रदर्शन एवं शिकायत करताओं में  प्रदीप पप्पू शिवहरे, सुमित शिवहरे, हरीश शिवहरे अधिवक्ता, रेखा राजेंद्र शिवहरे, मोहन शिवहरे, अजय शिवहरे, सतीश शिवहरे, सुनीता शिवहरे, कीर्ति शिवहरे, कविता शिवहरे ,ज्योति शिवहरे आदि प्रमुख है।

———————————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here