कमलनाथ सरकार आने पर मुलताई को जिला हम बनाएगे: सुखदेव पांसे

0
1012

मुलताई – मुलताई को जिला बनाओ संघर्ष समिति के आंदोलन मंच पर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक सुखदेव पांसे ने जिला बनाओ आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि अगर 5 साल कांग्रेस की सरकार होती तो मुलताई जिला बन गया होता प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनेगी तो मुलताई को जिला मै बना कर दूंगा।

सुखदेव पांसे ने कहा कि मैं जब विधायक नहीं था तब भी जिले के लिए हो रहे संघर्ष से जुड़ा था मंत्री बना तब भी मैंने लोगों से कहा कि मुझे समय दो मैं जिला बना कर दूंगा। प्रदेश में अगर 5 साल कांग्रेस सरकार होती तो मुलताई जिला बनकर रहता और आज यहां किसी को भी धरना प्रदर्शन नहीं करना पड़ता। लेकिन कांग्रेस की सरकार को मात्र 10 माह का समय मिला और मुझे दुख है कि हम जिले का सपना पूरा नहीं कर पाए। बता दे की मुलताई को जिला बनाओ आंदोलन तुल पकड़ता जा रहा है और क्षेत्र का हर वर्ग इससे जुड़ रहा है आज विधायक सुखदेव पांसे अपने समर्थकों के साथ किसान स्तंभ पर चल रहे जिला बनाओ संघर्ष समिति के अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने जिला बनाओ समिति के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वह इस संघर्ष में उनके साथ है उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संघर्ष में कांग्रेस पूरी तरह से उनके साथ है।

उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने 2008 और 2013 में घोषणा की थी कि विधायक जीतने पर वह मुलताई को जिला बना करके देंगे किंतु मुख्यमंत्री शिवराज भले ही अपनी घोषणा पूरी नहीं कर पाए हो प्रदेश मे कमलनाथ सरकार बनने पर मैं आपको मुलताई को जिला बना करके दूंगा । उन्होंने कहा कि मुलताई में जिला बनने के लिए पर्याप्त सुविधा एवं साधन मौजूद है मैं जहां आप कहेंगे इस संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ रहूंगा इस अवसर पर विधायक के साथ साथ मंच पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संजय यादव, कमल सोनी पूर्व विधायक पंजाबराव बोड़खे,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार, पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष गिरधर यादव, राजरानी परिहार, महेश पाठक, सुमित शिवहरे सुरेश पौनिकर उपस्थित थे।

जिला बनाओ समिति को मिला शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का साथ-

शिक्षक दिवस पर अनेक स्कूल के प्राचार्य संचालक एवं शिक्षक किसान स्तंभ संघर्ष समिति के मंच पर पहुंचे और जिला बनाओ आंदोलन के समर्थन में अपने हस्ताक्षर किए मुलताई को जिला बनाने की मांग की। न्यू कार्मेल कान्वेंट स्कूल की संचालक अनीश नायर एवं प्राचार्य वनिता नायर अपने स्कूल के 50 से अधिक स्कूल शिक्षकों के साथ धरना स्थल पहुंचे आंदोलन मंच के सभी सदस्य सौरभ जोशी, हनी खुराना ,लोकेश यादव, प्रतीक यादव, राजेश कडुकार, डीके पाटिल ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया और शिक्षकों ने उन्हें मुलताई को जिला बनाओ संघर्ष में विजय होने का आशीर्वाद दिया और इस आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। इसके उपरांत आदर्श नवीन स्कूल के दो दर्जन से अधिक शिक्षक एवं प्राचार्य संचालकों मैं धरना स्थल पर पहुंचकर मिलने को जिला बनाओ आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किए।

सेन समाज ने जिला बनाने के लिए सौपा ज्ञापन-

मुलताई-सेन समाज द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मुलताई को जिला बनाए जाने की मांग की गई। सेन समाज के यादवराव निंबालकर, प्रभाकर बोरकर, मनोज खवादे ने बताया कि मुलताई को जिला बनाया जाता है तो इसका लाभ हर नगर वासी को मिलेगा। मुलताई नगर में व्यवसाय बढ़ेगा। आसपास क्षेत्र के लोग मुलताई आएंगे जिससे इन लोगों का समय और धन बचेगा, साथ ही मुलताईवासियों को भी लाभ प्राप्त होगा। इसी को देखते हुए सेन समाज के द्वारा जिला बनाओ संघर्ष समिति को अपना समर्थन देते हुए मुलताई तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राजू कसरादे, बाबाराव कडूकार, नितिन चौधरी, विशाल कोठेकर, सागर उड़के, विजय नगदे, अजबराव दीपके, मनोज मालवी, प्रदीप मालवी, कमलाकर, आशीष कडूकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here