कलेक्टर कार्यालय से वापस आया राजस्व प्रकरण, अधिवक्ता रंजना बामने ने आत्मदाह का विचार त्यागा

0
351

दिलीप पाल

आमला- कलेक्टर कार्यालय से राजस्व प्रकरण वापस नहीं भेजे जाने पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की नर्मदापुरम संभागीय अध्यक्ष रंजना बामने ने 26 मई को आत्मदाह की चेतावनी दी थी।

इस संबंध में वकील रंजना ने दो पेज की एक सूचना भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय से राजस्व प्रकरण का आदेश अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलदार को भेजा गया, जो उन्हें प्रदान किया चुका है।

जिसके बाद उन्होंने आत्मदाह का विचार त्याग दिया है। वहीं कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार का आभार व्यक्त किया है। रंजना ने बताया कि एक प्रकरण रिकार्ड दुरुस्ती के लिए 2 साल पहले तहसीलदार आमला अनुविभागीय को दिया था।

अधिकारी मुलताई द्वारा कार्रवाई कर हुए चालान लगाकर 05 दिसंबर 2022 को पक्षकार शंकर सिंह बनाम सर्वसाधरण कलेक्टर बैतूल को प्रकरण भेजा था। कलेक्टर कार्यालय में दिनांक 07 दिसंबर 2022 को रिसीव किया। परंतु 6 माह बाद भी प्रकरण कलेक्टर कार्यालय से वापस नहीं भेजा था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here