मुलताई- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छिंदखेड़ा के कुएं में कल सुबह से लापता है युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेत के कुएं में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची
और शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम छिंदखेड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र गेंद्रों निरापुरे कल सुबह से लापता था परिजनों द्वारा जिसकी खोज में की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई ।

आज सुबह खेत के कुएं में जितेंद्र का शव दिखाई दिया जिसके बाद परिजनों पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया गया और शव का पोस्टमार्टम अस्पताल में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि युवक की पत्नी का देहांत हो गया था तब से उसकी मानसिक स्थिति तनावपूर्ण रहने लगी थी संभवतः इसी चलते युवक ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
