बैतूल- जिले की क़ानून व्यवस्था की बिगड़ती स्तिथि और प्रशासनिक लचरता को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को रेत की बेतहाशा बढ़ती कीमतों और शिक्षक लल्लू माथनकर की संदिग्ध मौत को लेकर बैतूल बंद का ऐलान किया था ,
जिसे बैतुल की जनता का पूरा समर्थन मिला शहर की ज़्यादातर दुकाने 1 बजे तक बंद रही । सुबह से ही कांग्रेसजन अपने वाहन लेकर सड़कों पर उतर आए थे। लेकिन शहर के व्यवसायियों ने जिस तरह इस बन्द को सफल बनाने में अपना योगदान दिया उससे संदेश साफ है कि मनमानी किये जाने का शहर में कोई स्थान नहीं है।इस दौरान गंज क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने में भी कांग्रेस जन सफल रहे।

हालांकि पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस इसमें सफल नहीं हो पाई। ज़िला कांग्रेस कमिटी के शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा ने सभी बेतुल वसियों एवं व्यापारियों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस संघर्ष को सफल बनाने में कांग्रेस का सहयोग किया…

करोड़ों के ठेके की वसूली जनता से क्यों.?
दक्षिण भारत के रेत ठेकेदार द्वारा रेत की बेतहाशा कीमतें बढाने के बाद जिला कांग्रेस आम जनता के हित मे सड़क पर आ गयी । लगभग 53 करोड़ रुपये में जिले की 47 रेत खदान का ठेका लेने के बाद ठेकेदार ने रेत की कीमतें बेतहाशा बढ़ा दी है। जिस्के बाद आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गयी है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बन्द का आह्वान किया। जिसे आम जनता का भी पूरा सहयोग मिला है। लोगों ने स्वेच्छा से अपनीअपनी दुकानें बन्द रखी। सड़क पर उतरे कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों का कहना है कि रेत के बढ़े हुये दामो के चलतेआम आदमी का सिर छुपाने के लिए छत का इंतजाम करने का सपना चूर चूर हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर उन गरीबों पर पड़ रहा है। जिनके पी एम आवास महंगी रेत की वजह से बन ही नहीं पा रहे हैं। कांग्रेसियों का दो टूक कहना है कि ,प्रशासन को रेत के दाम कम करने ही पड़ेंगे। नहीं तो कांग्रेस को अब उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

शहर में घूम घूम कर किया प्रदर्शन , फूंका सी एम का पुतला
कांग्रेस जन एकत्रित होकर पूरे शहर में घूम घूम कर प्रदर्शन कर रहे थे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि शिक्षक लल्लू माथनकर की मौत का जिस तरह पटाक्षेप हुआ है कहीं ना कहीं यह भाजपा के लोकल प्रतिनिधियों की निष्क्रियता का ही नतीजा है। रेत के आसमान छू रहे हैं लेकिन जनता की मुसीबतों को लेकर कांग्रेस को छोड कोई भी राजनीतिक दल गम्भीरता नहीं दिखा रहा है। प्रदेश सचिव समीर खान का कहना है कि, आज महंगी रेत खरीदने में आम जन को पसीना आ रहा है। इसका सबसे बुरा असर समाज के उस गरीब और कमजोर तबके पर पड़ रहा है जिन्हें अपना आशियाना बनाने के लिए सोच विचार करना पड़ रहा है। यदि रेत की कीमतों पर उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो, कांग्रेस आम जनों के हित मे अपना आंदोलन उग्र करेगी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरू शर्मा, ब्रज भूषण पांडेय, अजाब राव झरबड़े, ऋषि दीक्षित, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया, सुनील जेधे, शेख असलम, सोमेश त्रिवेदी, मोनू वाघ, रक्कू शर्मा, प्रशांत मरोठी, बल्लू मालवीय राहुल लुहाड़िया, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे।