कामथ  रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का आधा सर कटा शव

0
716

मुलताई -नगर के ग्राम कामथ मैं छिंदवाड़ा रोड की पुलिया के निचले भाग से गुजर रही मुलताई नागपुर रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक की आधा सिर कटी लाश मिली है शव मुलताई नागपुर  रेलवे लाइन के सीधे हाथ की पटरी के पास मिली है ।

जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है मृतक युवक नीले कलर की जींस एवं उल्लेन के पेंट पहने हुए है बताया जा रहा है कि बीती रात रेल के ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव होने की खबर  रेलवे स्टेशन मास्टर मुलताई दी थी

जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने मौके पर रेलवे कर्मचारियों को भेजा  मौके पर पहुंचकर छिंदवाड़ा पुलिया के पास खंबा नंबर 899/30 के नजदीक अब ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी होने की पुष्टि हुई जिसके बाद रात में ही स्टेशन मास्टर द्वारा रेलवे पुलिस और सिटी पुलिस को सूचना भेज दी गई थी। आज सुबह रेलवे पुलिस मौके पहुंच गई थी लेकिन 11 बजे तक सिटी पुलिस नहीं पहुंच पाई है जिसके कारण मौके से सबको नहीं हटाया जा सका है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here