किसानों से मक्का खरीदी में 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपी गिरफ्तार

0
418

रोहित दुबे

आमला – किसानों को उपज का अधिक मूल्य देने का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने आमला क्षेत्र के ग्राम उमरिया एवं सिमरिया के किसानों से 6 लाख मूल्य की मक्का खरीदी कर किसानों को बगैर भुगतान किए रफूचक्कर हो गए थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सज्जनसिंह पिता प्रेमसिंह सावनेर निवासी सेमरिया जोशी ने इस आशय की रिपोर्ट लिखवाया कि दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ग्राम सेमरिया जोशी और उमरिया मे दिनाँक 26–27 नवम्बर को आकर किसानों को अधिक रेट पर मक्का खरीदने का लालच देकर करीबन छः लाख रूपये की मक्का की खरीदारी सात किसानों से किये और बोले की पैमेंट दूसरे दिन करेंगे और मक्का लेकर चले गये।

दूसरे दिन 28 नवम्बर को जब किसानों ने फोन लगाया तो फोन स्विच आफ आने लगा। शाम तक इंतजार करने के बाद भी जब व्यापारी किसानों का भुगतान करने नही आये तो किसानों को चिंता हुई और जब व्यापारियों की जानकारी ली गई तो उनका कोई पता नही चला। व्यापारियों का कोई पता नही चलने पर फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना आमला में अप.क्र.939/2022 धारा 420,406,34 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा किसानों से हुई धोखाधड़ी को गंभीरतापूर्वक दृष्टीगत रखते हुये अज्ञात दोनों आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये । 

अति. पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल नीरज सोनी के निर्देशन में एसडीओपी मुलताई नम्रता सोधिया के द्वारा पुलिस थाना आमला की टीम को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी मे लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार अलग-अलग स्थानों पर जाकर तकनीकि साक्ष्य एकत्र किये गये। जानकारी के आधार संभावित सभी स्थानों अहमदनगर (महा.),थाणे (मुम्बई) तथा जिला सिवनी, जिला सागर एवं जिला दमोह जाकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की गई तथा साक्ष्य एकत्र किये गये।

पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि बाहर के दो व्यक्ति ग्राम हटा जिला दमोह मे गल्ला व्यापारी बनकर क्षेत्र मे घूमफिर कर किसानों से सम्पर्क कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम हटा जिला दमोह जाकर केम्प किया गया तथा लगातार तीन दिन तक पतासाजी की गई। आरोपियों का नाम पता व फोटो उपलब्ध नही होने से ग्राम हटा के सभी चौराहों एवं दुकानों मे लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये व स्थानीय लोगों से पूछताछ पर जानकारी ली गई। पुष्ट सूचना मिलने पर दिनाँक 07/02/2023 को ग्राम कुंटी थाना हटा जिला दमोह के नामकराम जी की शटर वाली किराये की दुकान पर दबिश देकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। नाम व पता पूछने पर कभी कुछ कभी कुछ बताते रहे तथा उक्त दोनों के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज भी होना नही पाया गया। उक्त दोनों आरोपियों से जब हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम क्रमशः नवल पिता शिवकुमार गुप्ता उम्र 45 साल नि. मूसाखेड़ी इंदौर तथा देवेन्द्र पिता मनोज कुमार कोरी उम्र 29 साल नि. ग्राम कसर थाना दबोह तह. लहार जिला भिण्ड के होना बताया तथा जिला बैतूल के ग्राम उमरिया व मुलताई क्षेत्र मे किसानों के साथ धोखाधड़ी कर फरार होना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वेगरआर कार क्रमाँक MH02AK9240 भी बरामद की गई है। उक्त दोनों को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुलिस थाना आमला लाकर मक्का एवं प्रदेश के दीगर जिलों में वारदात करने के संबंध पूछताछ की जा रही है। पुलिस को प्राप्त जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों की उपस्थिति चौरई जिला छिन्दवाड़ा, चाचौड़ा जिला गुना, राहतगढ़ जिला सागर, खजुराहो जिला छतरपुर मे भी पाई गई है, सबब संबंधित जिलों से भी जानकारी ली जा रही है ।

तरीका वारदात –

दोनों आरोपी वेगन कार क्रमाँक MH02AK9240 से गाँवों जाकर किसानों से संपर्क कर बताते है कि वे भोपाल के गल्ला व्यापारी हैं। किसानों को बाजार भाव से ज्यादा रेट पर अनाज खरीदने का लालच देकर अनाज खरीदकर किसी का भी मकान किराये पर लेकर रखवा देते है। पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज अपने पास नही रखते। इस दौरान आरोपी अपना मोबाइल भी उपयोग नही करते है, किसी गरीब मजदूर का मोबाइल लेकर उससे बातचीत करते है। टोल वाले रास्ते से आवागमन नही करते है। फिर मौका देखकर माल लेकर चम्पत हो जाते है। उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में एसडीओपी मुलताई नम्रता सोधिया के नेतृत्व मे थाना प्रभारी आमला निरी. सन्तोष पन्रेरा, उनि. नितिन उइके, उनि. हेमन्त पाण्डे, उनि. राजेन्र्  राजवंशी, उनि. पुरुषोत्तम गौर, प्रआर. सुनील राठौर, आर. जितेन्र्त गाडरे, आर. ओमप्रकाश नागौतिया, आर. राजेन्र्  धाड़से, आर. दिपेन्र्ल सिंह, आर. नीरज शेण्डे, आर. बबलू धुर्वे की भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here