मुलताई- किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व विधायक डॉक्टर सुनीलम के नेतृत्व में किसान संघर्ष समिति द्वारा वाराणसी में राजघाट पर परिसर तोड़े जाने को लेकर सत्याग्रह किया गया।
इस दौरान भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। एसडीएम तृप्ति पटरैया ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लिया। डॉ सुनीलम शहीद किसान स्तंभ और शहीद मनोज चौरे स्मारक स्थल पर गंदगी देख धड़क पड़े।

उन्होंने नगर पालिका सीएमओ से कहा कि स्मारक के पास पिछले कई महीनों से सफाई नहीं करवाई गई है, पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई है एवं पक्षियों की गंदगी से पूरा परिसर सराबोर है। इस पर उन्होंने कहा कि परिसर की नियमित सफाई करवाई जानी चाहिए। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सफाई करवा दी जाएगी।

संयुक्त किसान मोर्चे का संभाग स्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न-
इधर संयुक्त किसान मोर्चे का संभाग स्तरीय सम्मेलन पारेगांव रोड स्थित ताप्ती लॉन में संपन्न हुआ । जिसमें सैकड़ो किसानों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में सभी कृषि उत्पादों के समर्थन मूल्य पर खरीद की कानून गारंटी, केरल की तरह सब्जियों की एमएसपी खरीदी, गन्ने की ₹400 प्रति क्विंटल पर खरीदी,किसानों को संपूर्ण कर्जा मुक्त करने, बटाईदारो को न्याय देने, छोटे मध्य उच्च किसानों और कृषि श्रमिकों को प्रतिमाह ₹5000 की किसान पेंशन देने सहित दुग्ध उत्पादक किसानों को में समितियां के ₹10 प्रतिफेट पर दूध खरीदी शुरू करने की मांग की गई।
