मुलताई -ग्राम पंचायत लीहदा के ग्राम कूट खेड़ी एवं पौनी शिवाने पर अचानक लगी आग के चलते आधा दर्जन से अधिक किसानों की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
दोहलन निवासी धनराज गव्हाड़े ने बताया कि कूटखेड़ी पौनी का सिवाने वाला क्षेत्र सिंचित क्षेत्र है और आधा दर्जन से अधिक किसानों की 25 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल लहलहा रही थी कुछ ने काटकर खराई बना ली थी। कुछ किसानों ने आज ही फसल काट ली थी आज ही खेत में चुप कर खड़ी थी की अचानक आग लगी और इन किसानों का सब कुछ जलकर राख हो गया।

अब इन किसानों के पास आजीविका का प्रश्न खड़ा हुआ है क्योंकि इन सभी किसानों को इस वर्ष गेहूं की फसल से काफी उम्मीदें थी जो जल गई। गोविंदराव कोशे की खराई में रबी फसल खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। इनके खेत की झोपड़ी में रखे कृषि सामग्री भी पूरी तरह से आग के हवाले हो गए।

आगजनी की घटना दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है। ग्राम खुटखेड़ी में महादेव मकोड़े के खेत में ,1 एकड़ की गेहूं खराई जली, डोमा कोसे के खेत में 60 पाइप में और 2 एकड़ के खड़ी गेहूं की फसल एवम 2 से 3 एकड़ की गेहूं की खराई लगी आग, इसके अलावा रामराव कोसे, लोकेश कोसे, ज्ञानदेव आदि की फसलों को भी नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि 1 एकड़ में अगर 20 क्विंटल गेहूं की फसल भी आग में जली है तो नुकसान का जो आंकड़ा है वह 10 लाख से अधिक भी हो सकता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुलताई नगर पालिका की फायर टीम ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए किंतु तब तक आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल जल चुकी थी भारी मशक्कत के बाद नगर पालिका ने इस आगजनी पर काबू पाया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर कर्मचारी धनराज पवार, विजय बड़घरे,भूपेंद्र राठौड़ के प्रयासों से आग विस्तार नहीं पा सकी।