देश में पहली बार कैंसर के विरूध्द धरना-प्रदर्शन बैतूल में
बैतूल- यह पहला मौका है जब विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर देश में पहली बार किसी बीमारी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया है। जिला मुख्यालय बैतूल पर आयोजित होने वाले इस धरना प्रदर्शन में समाजसेवी एवं कैंसर फाईटर बबलु हेमंतचन्द्र दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों लोग शिवाजी ऑडिटोरियम में जुटे और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
शनिवार की सुबह कैंसर फाइटर हेमन्त बबलू दुबे ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ब्रज लाल जी भाटिया की धर्मपत्नी 99 वर्षीय शकुन्तला भाटिया अपनी माता जी 90 वर्षीय माया दुबे बलबीर सिंह अहलूवालिया ओर पहलवान लच्छू काका के साथ सुबह साढ़े नौ बजे से दो बजे तक शिवाजी आडिटोरियम सर्किट हाउस चौक पर कैंसर को समाप्त करने हेतु शासन द्वारा कठोर नीति बनाने हेतु विशाल धरना प्रदर्शन किया गया ।

यह प्रदर्शन न सिर्फ अपनों के लिए बल्कि देश, प्रदेश और जिले की पीडि़त जनता को कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने और कैंसर को देश, प्रदेश और जिले से भगाने में सार्थक होगा।

प्रोटेस्ट अगेंस्ट कैंसर सेव द ह्यूमैनिटी एंड नेचर
समाजसेवी एवं कैंसर फाइटर बबलू दुबे ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम के स्वरूप में थोड़ा सा परिवर्तन किया गया है। पूर्व वर्षों में नगर में वॉक अगेंस्ट कैंसर टॉक -अगेंस्ट कैंसर, रन अगेंस्ट कैंसर जैसे कार्यक्रमों के जरिए बैतूल में कैंसर के विरुद्ध जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया है। इस बार उसका नाम प्रोटेस्ट अगेंस्ट कैंसर सेव द ह्यूमैनिटी एंड नेचर दिया गया है। यहां पर कैंसर जागरूकता एवं कैंसर जनित नीतियों प्रकृति से जुड़े सभी प्रश्नों पर संवाद किया गया । श्री दुबे ने बताया कि कैंसर मानवता के लिए खतरा बन गया है। अन्धाधुन्ध, अविवेकपूर्ण विकास प्रकृति के लिए भी घातक साबित हो रही है।

राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
संभवत: देश में यह पहला अवसर होगा जब कैंसर के खिलाफ कोई धरना प्रदर्शन बैतूल में आयोजित किया गया । धरना समाप्ति के बाद दोपहर 2 बजे ऑडिटोरियम से पैदल मार्च कर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। धरना प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, सामाजिक सरोकार और जागरूकता से जुड़े नागरिक,डॉक्टर और समाजसेवियों ने शिरकत की ।

—