मुलताई -मुलताई क्षेत्र में लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधा का अभाव रहा है यही कारण है कि छोटी-छोटी स्वास्थ समस्या होने पर क्षेत्रवासियों को इलाज कराने नागपुर या फिर बरुड जाना पड़ता था।
क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल मे अब ब्रेन सर्जरी जैसे गंभीर ऑपरेशन होने लगे हैं जो यह उम्मीद जगाता है कि अब मुलताई भी स्वास्थ सुविधाओं में बहुत हद तक सक्षम होने लगा है। और अब क्षेत्रवासियों उपचार के लिए बड़े शहरों की ओर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर अंकुल भार्गव बताते हैं कि हाल ही में वलनी निवासी रूपेश जादम पिता करतार सिंह सर में गंभीर चोट की समस्या लेकर क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल आए थे जिनका सिटी स्कैन करने के बाद मरीज रूपेश के दिमाग में खून का थक्का जमा हुआ पाया गया।

जिसे नागपुर के सुप्रसिद्ध डॉ. विवेक अग्रवाल (न्यूरो सर्जन) द्वारा 02/04/23 ब्रेन सर्जरी (Craniotomy) दिमाग में चोट के कारण जमे हुए खून के थक्के को (55mm×28mm) ऑपरेशन द्वारा निकाला गया रूपेश जादम स्वस्थ है डिस्चार्ज के समय क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल संचालक डॉ. अंकुश भार्गव एवं स्टॉप ने स्वस्थ हुए युवक को पुष्प गुच्छ दे कर विदा किया।
