क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज ने मनाई छत्रपति शिवाजी जयंती।

0
403

मुलताई- प्रतिवर्षानुसार क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज संगठन मुलताई ने छत्रपति शिवाजी जयंती हर्षोल्लास से मनायी।

जहां कुन्बी भवन मुलताई में समाज के लोगों ने एकत्रित होकर सर्वप्रथम मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर समारोह एवं झांसी निकाली जो फव्वारा चौक होते हुये मां ताप्ती की परिक्रमा करके भवन में पहुंची जहां समाज के गणमान्य, बुजुर्ग सम्मान सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुये।

जिस दौरान मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, पूर्व विधायक पंजाबराव बोड़खे, पूर्व नपा अध्यक्ष जी.आर.बारस्कर, पूर्व समाज अध्यक्ष गुलाबराव देशमुख, लोकेश गीदकर,राजु पाटनकर, मनीष माथनकर आदि को शिवाजी की प्रतिमा देकर पुष्प गुच्छ देकर आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

आयोजन समिति के विशाल डोंगरे ने बतलाया की कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष गिरिश मगरदे, महिला अध्यक्ष किरण पंडाग्रे, सहित हेमंत माथनकर, विशाल डोंगरे, पंजाबराव देशमुख, प्रमोद झरबड़े, सुभाष डोंगरे, मनोज साबले, विनोद फाटे, धर्मेन्द्र धोटे, प्रवीण पाटनकर, युवराज भिकोंडे, राहुल अड़कल, कृष्णा पंडाग्रे, कार्तिक अड़लक, निलेश साबले, शुभम पंडाग्रे, आशु देशमुख, विकाश ठाकरे, लोकेश देशमुख, गौरव साबले, लोकेश गीदकर, विठ्ठल गीद, आदि उपस्थित रहे।

चल समारोह में शिवाजी महाराज की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।बुजुर्ग सम्मान में विश्वनाथ पंडाग्रे, गुलाबराब देखमुख, संतोषराव साबले आदि का सम्मान मुलताई जनपद की अध्यक्ष जयमाला उत्तम बोड़खे, टी.आर.बारस्कर, हरिश कापसे, रवि खाड़े, भोजराज अनिल मानकर, निरज ठाकरे आदि ने किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here