आमला- खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और नगरपालिका ने संयुक्त रूप से कार्रवाही कर फल, मिठाई और जूस सेंटर की जांच की। विभागीय अमले को शिकायतें मिल रही थी कि शहर में फल विक्रेताओं द्वारा कार्बाइड से फलों को पकाकर बाजारों में बेचा जा रहा है।
शिकायतों के बाद शनिवार को आमला पहुचे खाद्य अधिकारी संदीप पाटिल, सीएमओ नीरज श्रीवास्तव, थाना प्रभारी सतोष पन्द्रे एव पुलिस बल की साथ और नगरपालिका की संयुक्त टीमों ने साप्ताहिक बाजार में कार्रवाही की। खाद्य अधिकारी संदीप पाटिल ने बताया कि जांच के दौरान किसी भी फल विक्रेता के पास कार्बाइड नहीं मिला है। सड़े-गले फल मिलने पर नगरपालिका द्वारा नष्ट किया गया।

गौरतलब है कि शहर में कार्बाइड से फल पकाने की शिकायत वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने मुलताई एसडीएम से की थी। जिसके बाद विभागीय जांच दल ने औचक निरीक्षण कर दुकानों का अवलोकन किया। फलों की दुकानों के अलावा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बाजार में लगने वाली मिठाईयों की दुकानों की जांच की। इस दौरान साफ-सफाई का अभाव मिलने पर दुकानदारों को हिदायत दी है कि वे साफ-सफाई बनाये रखे और किसी भी ऐसी चीज का उपयोग न करे, जिससे लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़े।

13 दुकानों पर चालानी कार्रवाही-
संयुक्त दल ने साप्ताहिक बाजार में जांच के दौरान निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले 13 दुकानदारों पर चालानी कार्रवाही भी की है। खाद्य अधिकारी पाटिल ने बताया कि साफ-सफाई नहीं रखने सहित अन्य खामिया पाये जाने पर 13 दुकानदारों पर कार्रवाही करते हुए 5200 रूपये वसूल किये है। यह कार्रवाही नगरपालिका द्वारा करवाई गई। पाटिल ने बताया कि मिलावट और लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाही निरंतर जारी रहेगी।
