खेत के मकान में लगी आग मोटर, केबल, पाइप, सहित कृषि उपकरण जलकर खाक

0
826

उन्होंने तत्काल मुलताई नगर पालिका को फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड पर तैनात राहुल चंडालिया विजय बडघरे मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि ग्राम बिरुल बाजार निवासी मध्या कनेरे के खेत में बने मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी।

जिसके चलते मकान में रखी मोटर केबल, पाइप, पावर पंप, खाद, कृषि उपकरण आदि चलकर खाक हो गए। आग लगने के कारण करीब 50 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

———————————————————————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here