मुलताई- प्रभात पट्टन के ग्राम बिरुल बाजार खेत में बने मकान में अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई। देखते दी देखते मकान से आग की लपटे उठने लगी और आग देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण घबरा गए।
उन्होंने तत्काल मुलताई नगर पालिका को फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड पर तैनात राहुल चंडालिया विजय बडघरे मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि ग्राम बिरुल बाजार निवासी मध्या कनेरे के खेत में बने मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी।

जिसके चलते मकान में रखी मोटर केबल, पाइप, पावर पंप, खाद, कृषि उपकरण आदि चलकर खाक हो गए। आग लगने के कारण करीब 50 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
———————————————————————————————–