गांधी वार्ड में युवती की गला रेतकर हत्या, हत्या के बाद आरोपी पहुंचा थाने

0
2521

मुलताई- गांधी चौक से नागपुर नाका रोड के मध्य एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई ।मृतक युवती के गले एवं चेहरे पर भी घाव के निशान बताए जा रहे हैं ।

हत्या के बाद  युवती  का शव मुख्य मार्ग पर पड़ा रहा हत्या की जानकारी के बाद संपूर्ण नगर में सनसनी  का माहौल है।  हत्या की जानकारी के बाद एसडीओ पुलिस  नम्रता सोंधिया एवं थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा घटनास्थल पर पहुंची जहां से शव को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है।

मृतक युवती का नाम सिमरन पिता शेख अफजल बताया जा रहा है।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी, घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तभी तभी हत्या के आरोपी को लेकर पुलिसकर्मी थाने पहुंचा  किंतु इतनी निर्मम हत्या क्यों हुई इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here