मुलताई- क्षेत्र अवैध उत्खनन का केंद्र बनता जा रहा है नगर से लगे ग्राम चौथिया में ग्राम के समीप बड़ी-बड़ी खाईयां खोद दी गई है। जिसके कारण वर्षा काल में गंभीर दुर्घटना हो सकती है।
रोचक तथ्य यह है की चौथया मुख्य मार्ग पर यह अवैध उत्खनन लंबे समय से चल रहा है और वह भी बगैर रोक टोंक और सभी नियमों को ताक पर रखकर खनिज इस्पेक्टर के बताए अनुसार यह उत्खनन के लिए किसी ने कोई परमिशन खनिज विभाग से नहीं ली है और अगर यह खुदाई हो रही है तो वह अवैध उत्खनन है किंतु रोचक तथ्य यह है

जानकारी के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । जबकि ग्रामीण बताते हैं कि यह उत्खनन बीते 1 माह से हो रहा है जेसीबी लगाकर डंपर के माध्यम से हजारों डंफर मुरम, मिट्टी, पत्थर ले जाकर बेची जा रही है।

अवैध उत्खनन के अनोखे तरीके
अवैध उत्खनन करने वाले उत्खनन के अनेकों तरीके इजाद कर रहे हैं ग्राम चौथया में मुख्य मार्ग पर यह अवैध उत्खनन हो रहा है वह बड़ी मात्रा में हो रहा है किंतु मार्ग से गुजरने वाले व्यक्ति को एक नजर में दिखाई नहीं देता क्योंकि अवैध उत्खनन वाले मुख्य मार्ग पर 10 फीट की दीवार छोड़कर अंदर उत्खनन करते हैं और बाहर निकलने के लिए मात्र 10 या 12 फीट का रास्ता छोड़ दिया जाता है।

पहली नजर में देखने पर यह लगता है कि यह अंदर जाने का एक रास्ता मात्र होगा किंतु वह अवैध खनन के वाहनों के लिए बनाया गया मार्ग के उपयोग में आता है। हमने इस संबंध में ग्राम पंचायत चौथया के सचिव अशोक पवार से चर्चा की उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में अवैध उत्खनन करने वालों से और पटवारी से मौखिक रूप से कहा था कि यह अवैध उत्खनन ना करें किंतु अवैध उत्खनन करने वालों ने हमें यह कह कर टाल दिया गया कि यह खनिज विभाग का मामला है इस मामले में पंचायत का कोई लेना देना नहीं है।
इनका कहना
खनिज विभाग द्वारा ग्राम चौथया जहां क्रेशर है उस क्षेत्र में उत्खनन की किसी को कोई परमिशन नहीं दी गई है वह अवैध खनन अवैध है कार्रवाई की जाएगी।
वीरेंद्र वशिष्ठ खनिज स्पेक्टर बैतूल
अवैध उत्खनन करने वालों को कई बार मना किया गया किंतु अब वर्षा काल में कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए इसकी लिखित शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करेंगे ।
अशोक पवार सचिव ग्राम पंचायत चौथया
