चंद्रभागा नदी  पर होगा घाट निर्माण, नगर पालिका ने किया भूमि पूजन

0
796

दिलीप पाल

आमला- नगर वासियों की वर्षों की मांग चंद्रभागा नदी पर घाट निर्माण कि आज आधारशिला रखी गई।  चंद्रभागा नदी पर महिलाए गौर विसर्जन करने के साथ ही भगवान गणेश व माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए जाते है

लेकिन यहाँ घाट निर्माण नहीं होने के कारण शहर वासियो को परेशानी का सामना करना पड़ता था। ओर घाट निर्माण की मांग शहर की महिलाओ के साथ ही जागरूक नागरिकों द्वारा लम्बे अरसे से की जा रही थी शहरवासियो की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, उपाध्यक्ष किशोर माथनकर सहित पार्षदो की सहमति पर 4 लाख 78 हजार रुपए से घाट का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया जा रहा है।

जिसका आज परिषद द्वारा भूमिपूजन किया गया नपा परिषद का भूमिपूजन शहर में चर्चा का विषय रहा रविवार को जहा विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे द्वारा उपनगरी बोड़खी स्थित कायाकल्प योजना के तहत बंधा रोड से मोक्षधाम तक बन रही सड़क का भूमिपूजन किया गया जहा भाजपा के 8 पार्षदो में से सिर्फ 4 ही पार्षद कार्यक्रम में उपस्थित थे जबकि नपा परिषद द्वारा आज किये गए भूमिपूजन कार्यक्रम में कांग्रेस के 6 पार्षद के साथ ही भाजपा के 5 पार्षद व पार्षद पति भी उपस्थित थे नपा द्वारा किये गए भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षदो का बहुमत नपा अध्यक्ष की ओर अधिक दिखाई दे रहा है जबकि भाजपा पार्षदो का विधायक द्वारा किये गए भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होना कही न कही भाजपा ओर विधायक के खिलाफ नाराजगी की ओर इशारा कर रहा है।

जहां 6 वोट मिले थे वो अब 11 हो गए है और जिनके 10 थे वो मात्र 4 पर सिमट गये

बात नगरपालिका के निर्माण कार्यो के भूमिपूजन की हो रही है।नगरपालिका चुनाव के समय जहां तीनो उम्मीदवार को 6-6 मत प्राप्त हुए थे लेकिन आज भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पार्षदो की उपस्तिथि किसी संकेत को जाहिर कर रही है।भाजपा विधायक के बन्धरोड कार्यक्रम में 10 भाजपा पार्षदो में से 4 ही पहुँचे थे

और अध्यक्ष नितिन गाडरे की परिषद में कुल 11 पार्षद और 2 पार्षद प्रतिनिधि ऐसे कुल 13 पार्षद इस कार्यक्रम में पहुँचे।जिससे शहर के चौक चौराहों की चर्चा में अध्यक्ष नितिन गाडरे को पूर्ण बहुमत की चर्चाएं चलने लगी है। हालांकि जिस कार्य का भूमिपूजन उनके द्वारा किया जा रहा वह बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसमे महिलाओं सहित सभी धार्मिक लोगो ने अध्यक्ष और पूरी परिषद की प्रशंसा की जा रही है।

इनका कहना

शहर में विकास कार्य करना मेरी ओर मेरी पूरी परिषद की प्रथम प्राथमिकता है वर्षो से शहरवासियो द्वारा घाट निर्माण की मांग की जा रही थी जिस समस्या का निरकारण हमारी परिषद द्वारा प्राथमिकता से किया गया ओर शहर में जो समस्या है उनका निराकरण भी जल्द ही किया जाएगा।

नितिन गाडरे अध्यक्ष नगरपालिका परिषद आमला


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here