चकोरा, घाट पिपरिया बांध डूब क्षेत्र के किसानों को शीघ्र मिलेगा मुआवजाएसडीएम ने  कहा भूमि अधिकरण प्रकरणों का शीघ्र होगा  निपटारा

0
342

मुलताई- लंबे समय से चकोरा एवं घाट पिपरिया बांध के  डूब में गई भूमि के मुआवजे की मांग कर रहे किसानों के लिए राहत की खबर यह है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तृप्ति पटैरया ने संबंधित नायब तहसीलदारों को घाटपीपरिया और चकोरा के राजस्व  लंबित प्रकरणों का निपटारा शीघ्र कर अवार्ड पारित करने के लिए भेजने के आदेश दिए है ।

हाल ही में घाट पिपरिया किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप शीघ्र मुआवजे की मांग की थी। एक ओर मुलताई तहसील के घाट पिपरिया एवं  चकोरा ग्राम में लघु सिंचाई परियोजनाएं परवान चड़ रही है वहीं दूसरी ओर डूब क्षेत्र के किसानों की बेचैनी भी निरंतर बढ़ती जा रही है।

क्योंकि किसान भूमि डूब में जाने के कारण किसान वर्षों से खेती बंद कर चुके हैं। अनेक किसानों के पास में आए के दूसरे कोई साधन नहीं है। और दूसरी ओर मौआवजा समय पर मिल नहीं पा रहा है अनेक मामलों में फौत तक दर्ज नहीं हुई है। विभागीय प्रक्रिया पूर्ण ना होने से  किसान आज भी सफर कर रहे हैं।

आज पत्रकारों ने जब एसडीएम को किसानों की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि सिंचाई अधिकारी कहते हैं कि हमने प्रकरण राजस्व विभाग को सौंप दिया तो उन्होंने  विश्वास दिलाया है की शीघ्र ही मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा।

5 वर्ष से अधिक समय से खेती बंद कर मुआवजे की बाट जोह रहे किसान

जल संसाधन विभाग मुलताई द्वारा बनाई जा रही घाट पिपरिया लघु सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र के किसानो की भूमि अधिकरण हुए 5 वर्ष से अधिक गुजर गए है। पहली बार ठेकेदार बांध का काम छोड़कर चले जाने के बाद सिंचाई विभाग ने दूसरी बार टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर बांध  निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया।

यहां कुल 18 किसानों की 18.560 हेक्टर भूमिका अधिग्रहण हुई है जिसमें से 5 किसानों का निपटारा  अनिवार्य भू अर्जन नीति के तहत एवं 5 किसानों का निपटारा आपसी क्रय नीति के तहत किया गया। स्पील चैनल के पास का एक किसान की भूमि के टुकड़े को बाद में  जोड़ा गया इस प्रकार कुल किसानों की संख्या 19 हो गई है जिसमे से 10 किसानों को मुआवजा प्राप्त हुए हैं। और 9 किसान अब भी मुआवजे  की राह तक रहे हैं।
इनका कहना
किसानों के मुआवजे के संबंध  में सभी राजस्व प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र मुआवजा मिले इसका प्रयास किया जाएगा।
तृप्ति पटैरया
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई

हमने घाट पिपरिया एवं चकोरा बांध क्षेत्र के भू अर्जन प्रकरण एसडीएम कार्यालय में सबमिट कर दिए हैं शीघ्र ही निपटारा कर मुआवजा राशि वितरण की जाएगी।
सीएल मरकाम
एसडीओ जल संसाधन विभाग मुलताई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here