मुलताई -शनिवार देर रात मालगाड़ी के डब्बे भोपाल-नागपुर मध्य रेलवे की मुख्य लाइन के चिचंडा रेलवे स्टेशन के पोल नंबर 913/6 के पास पटरी से उतर गए। रेलवे पटरी से उतरे डिब्बों की संख्या 2 से 3 बताई जा रही है।
मुलताई रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिन शनिवार को देर रात करीब नागपुर की ओर से इटारसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के कुछ डब्बे डीरेल होने की जानकारी उन्हें मिली थी। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को तत्काल दे दी गई।

जिसके बाद मौके पर रेलवे विभाग की टीम पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। गनीमत रही कि मालगाड़ी के दो तीन ही डब्बे पटरी से उतरे हैं और यह मालगाड़ी लूप लाइन पर बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक मौके पर रेलवे अमला पहुंच चुका है और जल्द से जल्द पटरी से उतरे डब्बों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह माल गाड़ी अनाज (गेहूं) ले जाने का काम करती है। मालगाड़ी अदानी कंपनी की बताई जा रही है, जब यह ट्रेन पटरी से उतरी उस समय इसमें माल नहीं भरा हुआ था, यह खाली थी। यदि यह मालगाड़ी अनाज से भरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
