मुलताई- नगर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसको लेकर नागरिकों में रोष है। हाल ही में चोरों ने ताप्ती वार्ड के एक मकान को निशाना बनाया जहां से नगद और सोने चांदी के जेवर लेकर नदारद हो गए।
जिसके विरोध में कांग्रेस पार्षद निर्मला उबनारे ने वार्ड वासियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर SDOP के नाम ज्ञापन हेड कांस्टेबल को सौंपा जिसमें कहा गया है कि हाल ही में ताप्ती वार्ड के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। नगर में आये दिन चोरी की घटना और लूटपाट की घटना हो रही है और नगर में भय का माहौल बना हुआ है,जिसके चलते नौकरीपेशा करने वाली जनता भय मुक्त होकर अपने काम करने में अशमर्थ है। जिसमे सभी वार्ड वासी पुलिस से चोरी और लूटपाट की घटना पर अंकुश लगाकर रोजाना रात को पुलिस प्रशासन से गश्त की मांग करते है।