छत पर साड़ी बांधकर शातिर चोरों ने की तीन दुकानों में चोरी,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

0
436

बैतूल – बैतूल के गंज क्षेत्र के तांगा चौराहे पर स्थित तीन दुकानों में चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में फिल्म स्टाइल से चोरी की घटना को अंजाम दिया। पहले साड़ी की दुकान में चोरी की उसके बाद साड़ी को छत पर बांधकर दूसरी दुकान में उतरे जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया

और तीनों चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। गंज के तांगा चौक पर स्थित शाह एण्ड संस के संचालक बाबा शाह, रमन साड़ी के संचालक आशीष साहू और कल्पना स्टोर के संचालक टूटू भार्गव की दुकानों में आज सुबह लगभग 4 बजे तीन चोर अंदर घुसे। इनका सीसीटीवी फुटेज शाह एण्ड संस में लगे कैमरे में कैद हो गया। तीन चोर फुटेज में दिख रहे हैं।  दो चोरों ने मुंंह पर मास्क लगाया था। तीसरे चोर ने टीशर्ट से मुंह ढंकने की कोशिश की है। शाह एण्ड संस में यह चोर काउंटर पर ड्राज में से पैसे निकालते नजर आ रहे हैं। संचालक बाबा शाह ने बताया कि स्वैप मशीन भी ले गए हैं। बाकी अभी दुकान चेक की जा रही है कि अभी और क्या सामान गया है, उनकी दुकान पर इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री होती है।

साड़ी बांधकर नीचे उतरे थे चोर

कल्पना स्टोर के संचालक टूटू भार्गव ने बताया कि उनके बाजू में स्थित रमन साड़ी छत से चोरों ने दो साड़ी बांधकर नीचे उतरे और उनकी दुकान में घुस गए। दुकान के अंदर ड्राज में रखे नगद रुपए चोरी हुए हैं हालांकि रुपए ज्यादा नहीं थे। दुकान की भी जांच की जा रही है कि और क्या-क्या सामान गया है? श्री भार्गव ने बताया कि उनकी दुकान पर जनरल स्टोर्स से संबंधित सामग्री विक्रय की जाती है। हम जांच कर रहे हैं कि क्या-क्या सामग्री चोरी हुई है।रमन साड़ी सेंटर के संचालक आशीष साहू ने बताया कि चोर उनकी दुकान में पीछे लगे चैनल गेट से घुसे हैं। दुकान पर उनके पैरों के निशान दिख रहे हैं जिससे लग रहा है कि वह नंगे पैर ही आए हैं।

कपड़ों के बारे में तो नहीं पता कि वह क्या ले गए हैं लेकिन ड्राज में कुछ नगद राशि थी जो चुराकर ले गए हैं। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बैतूल एसडीओपी सृष्टि भार्गव भी मौके पर पहुंची और उन्होंने व्यापारियों से चर्चा कर घटना की जानकारी ली। इसके अलावा डॉग स्क्वाड और फ्रिंगर प्रिंट की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची हैं। फ्रिंगर प्रिंट लिए गए हैं। इसके अलावा डॉग भी निशान सूंघने के बाद दुकान के पीछे की ओर गया था। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here