छात्र विक्रम राठौर का लौट रहा आत्मविश्वास सहयोग करने वालों  से कहां धन्यवाद

0
334

मुलताई- कक्षा दसवीं के छात्र विक्रम राठौर ने जो खोया है उसकी भरपाई तो कभी भी नहीं हो सकती किंतु हा अब विक्रम राठौर के चेहरे की मुस्कुराहट लौटने लगी है और जीने की चाह भी।

विक्रम राठौर का नागपुर में पैर कटने के बाद वर्तमान में क्रिश मेमोरियल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।  इधर विक्रम के मामा कन्हैया साहू ने बताया की उसने बैतूल जाकर पारेगाव रोड पर स्थित अनमोल निजी अस्पताल जिस पर विक्रम का गलत इलाज करने का आरोप है के खिलाफ की गई शिकायत के मामले में सीएमएचओ को बयान दे दिए गए हैं

।सीएमएचओ एके तिवारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इधर छात्र विक्रम का नागपुर हॉस्पिटल मे पैर कटने के बाद जब वह पहली बार मुलताई आया था तो उससे बात करते समय उसकी आंखों में नमी थी और भविष्य को लेकर संका भी  किंतु अब विक्रम मे आत्मविश्वास भी लौटने लगाहै। मेरी यह विक्रम से तीसरे मुलाकात थी पहली उस वक्त हुई थी जब उसे नागपुर ले जाया जा रहा था

दूसरी बार वापस आने के बाद और तीसरी बार अभी किंतु जैसे मैं पहुंचा विक्रम मुझे पहचान गया विक्रम से यह पूछे जाने पर कि बीती रात जब सीएमएचओ एके तिवारी मिलने आए तो क्या कहा तो उसने कहा कि मुझसे पढ़ाई के बारे में पूछा विक्रम ने उन सभी लोगों का धन्यवाद दिया है जिन लोगों ने उसे सहयोग किया। जिन स्कूली बच्चों ने  विक्रम के लिए दुआएं मांगी विक्रम ने बताया कि वह पढ़ना चाहता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here