मुलताई -विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड प्रभात पटटन के ग्राम छिंदखेड़ा में सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु मुलताई विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है।
ग्राम छिंदखेड़ा मे सामुदायिक भवन ना होने के कारण ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों द्वारा सुविधाजनक माहौल में सभी सामाजिक कार्य हो सके इसके लिए विधायक से निरंतर सामुदायिक भवन निर्माण की मांग करते रहे हैं जो आज पूर्ण हुई ।ग्राम छिंदखेड़ा सरपंच हेमंत गुडडू मानकर द्वारा पांसे को बताया कि ग्राम में सांस्कृतिक, सामाजिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों के संचालन हेतु कोई भवन की सुविधाएं नही है जिससे उपरोक्त कार्यक्रमों के संचालन में ग्रामीणों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर विधायक पांसे ने विधायक निधि की राशि से ग्राम छिंदखेड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 15 लाख रूपये स्वीकृत किये है। जिसकी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत छिंदखेड़ा होगी। यहां उल्लेखनीय है कि मुलताई विधायक पांसे द्वारा इसी वर्ष मुलताई विधान सभा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु ग्राम छिंदखेड़ा सहित ग्राम रायआमला, वायगांव, सिरडी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की है।

पांसे द्वारा विधायक निधि की राशि से ग्राम छिंदखेड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत किये जाने पर ग्राम पंचायत छिंदखेड़ा सरपंच हेमंत गुडडू मानकर, रामजी मानकर, लीलाधर मानकर, हेमराज बडख़ाने, नत्थ्या निरापुरे, दिनेश गव्हाड़े, दिनेश गायकी, राहुल मानकर, दीपक मानकर, केशोराव मानकर, गुणवंत सरोडे, आनंदराव सरोडे, राहुल पोपली, अरूण पोपली, कृष्णा मानकर, धनराज मानकर, नामदेव सरोडे, मुकेश मानकर इत्यादि ने आभार व्यक्त किया है। सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक निधि की राशि स्वीकृत कर ग्रामीणों को सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में होने वाली असुविधाओं से निजात दिलाई है।
—
