मुलताई -अब बाबा खाटू श्याम के भक्तों विशेष तौर से महिलाओं को तीज, त्योहारो पर नेशनल हाईवे से सोनाली खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा खाटू श्याम मंदिर धाम मार्ग अब रोशनी से जगमगाने जा रहा है।
पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे ने शनिवार को नेशनल हाईवे से सनोली रोड खाटू श्याम मंदिर तक विद्युतीकरण का भूमि पूजन किया। खाटू श्याम मंदिर लाइटिंग कार्य 10 लाख 71 हजार 145 रुपए की लागत से मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के ठेकेदार द्वारा किया जाना है। जिसका बाबा खाटू श्याम मंदिर के विद्वान पंडितो द्वारा विधि विधान के साथ विधायक सुखदेव पांसे से पूजन कराकर इस कार्य का आरंभ किया।

देख लेंगे कर लेंगे वाली राजनीति नहीं की-पांसे
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कुछ लोग सिर्फ बात करते हैं किंतु मेरे पास जब भी कोई समस्या लेकर आता है चाहे सार्वजनिक हो या व्यक्तिगत मैंने उसके समाधान का प्रयास किया है, कम को डालने का प्रयास कभी नहीं किया देख लेंगे कर लेंगे की राजनीति नहीं की तत्काल जो हो सकता है वह किया इसी को विकास कहते हैं हमने मुलताई नगर की मूलभूत समस्या बिजली पानी और रेलवे वोअर ब्रिज जैसे समस्या का समाधान किया है।

खाटू श्याम भक्त एवं किसानों को होगा लाभ-
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह ठाकुर, राजरानी परिहार, सुमित शिवहरे ,अनिल सोनी, आशीष सोनी, प्रशांत भार्गव आदि ने विधायक का एक बड़ी समस्या के समाधान के लिए आभार माना और स्वागत किया। वरिष्ठ महिला नेत्री राजरानी परिहार ने इस अवसर पर कहा कि तीज त्योहार पर बड़ी संख्या में महिलाएं शाम के समय खाटू श्याम मंदिर बाबा के दरबार जाती थी जिन्हें अंधेरा होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, विद्युतीकरण के बाद इस समस्या का समाधान हुआ है। इसके लिए हम विधायक को धन्यवाद देते हैं। अनिल सोनी ने कहा कि इस विद्युतीकरण से जहां खाटू श्याम बाबा के भक्तों को सुविधा मिलेगी इसके साथ ही आसपास के किसानों को भी अब सरलता से विद्युत कनेक्शन मिल पाएंगे इसका लाभ किसानों को भी होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुलताई नगर एवं ग्राम सोनोली के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
