मुलताई- मुलताई ब्लॉक सहित आज संपूर्ण प्रदेश की ग्राम पंचायतो एवं आंगनवाड़ी केंद्र पर मुख्यमंत्री का भोपाल में आयोजित लाडली बहना योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाना था।
ग्राम पंचायत में होने वाले इस सीधे प्रसारण में भाग लेने और व्यवस्था देखने जब जनपद अध्यक्ष नान्ही बाई ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत का दौरा किया तो पाया कि अनेक पंचायत में लाडली बहना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तो दूर ग्राम पंचायतो एवं एवं आंगनबाड़ी केंद्रो में ताले लगे है।

उन्होंने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की है, बता दे की लाडली बहना योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है यही कारण है कि इसके क्रियान्वयन एवं प्रसारण को लेकर सरकार गंभीर है। इस सीधे प्रसारण को दिखाए जाने के आदेश भी प्रदेश आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कलेक्टर को दिए गए थे जिसके बाद महिला बाल विकास विभाग एवं जनपद पंचायत द्वारा मुलताई क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी केंद्रो को यह प्रसारण दिखाएं जाने का आदेश दिया गया।

जनपद अध्यक्ष ने स्वयं पहुंचकर करवाया कार्यक्रम-
जनपद अध्यक्ष नान्ही बाई पृथ्वी लाल पवार ने स्वयं ग्राम पंचायत चंदोरा खुर्द पहुंचकर कार्यक्रम का आयोजन करवाया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सरपंच सचिव को मौके पर बुलवाया। जिसके बाद आनन फानन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को बुलाकर मोबाइल के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण खुले मैदान में बिठाकर दिखाया गया।

जनपद पंचायत अध्यक्ष ने 15 गांव का किया दौरा-
जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही बाई ने जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत का दौरा कर लाडली बहन सीधा कार्यक्रम का जायजा लिया उन्होंने चंदोरा खुर्द पहुंचकर कार्यक्रम आयोजन करवाने के बाद ग्राम करपा, टेमझिरा ब, बरई, महतपुर, माथनी, छिंदी, रिधोरा, चिखली कला, खैरवानी, डहुआ, बांड्या खापा, हतनापुर, कामथ, परसठानी का दौरा किया जिनमें से मात्र बरई, महतपुर, रिधोरा, डहुआ, कामथ एवम् परसठानी में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिनमें वे शामिल हुई और लाडली बहना योजना की लाभान्वित महिलाओं और सेना को बहनों से संवाद किया।

इनका कहना है-
मेरे द्वारा बैतूल जिला कलेक्टर को फोन पर शिकायत की गई की मुलताई जनपद पंचायत अंतर्गत कई पंचायतो में लाडली बहना योजना कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रशासनिक आदेश के बावजूद नहीं किया गया।
नान्ही बाई पिरथी लाल पवार,जनपद पंचायत अध्यक्ष मुलताई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाएं जाने के लिए समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए थे। अधिकांश जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कुछ जगह पर तकनीकी समस्या के चलते लाइव प्रसारण नहीं दिखाया जा सका।
लीला अरोरा,सुपरवाइजर, महिला बाल विकास विभाग मुलताई
