मुलताई। नगर में स्थित जामा मस्जिद के पास की जमीन का मुद्दा एक बार फिर चर्चा का विषय है। इस संबंध में नागरिको ने एसडीएम को ज्ञापन सौप रास्ते के अतिक्रमण को हटाने की मांग की है जिस पर एसडीएम ने तहसीलदार को जांच करने के आदेश दिए है।
सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि जामा मस्जिद पश्चिम में डॉक्टर भार्गव की कॉलोनी के रहवासियों एवं जमा मस्जिद के नमाजियों के आने-जाने के रास्ते पर जबरदस्ती जुबेर एवं अन्य द्वारा अतिक्रमण कर टीन शेड की फेंसिंग कर दी गई।

जिसे लेकर रहवासी एवं नमाजियों में काफी रोष व्याप्त है। आवेदन में रहवासी एवं नमाजीयो ने बताया कि कॉलोनी वालों का पूर्व में वर्षों से आना-जाना रहा है आने जाने का एकमात्र रास्ता मस्जिद की पश्चिम की ओर से ही है जो की जबरदस्ती कर टीन शेड की फेंसिंग करवा के बंद कर दिया गया है। जिससे रहवासियों एवं नमाजियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन पर कार्रवाई करते हुए अनुविभागी अधिकारी मुलताई द्वारा तहसीलदार मुलताई को जांच के आदेश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि पूर्व में मस्जिद की जमीन एवं रास्ते को लेकर विवाद हो चुका है। मस्जिद की पश्चिम स्थित जमीन का तत्कालीन तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक एवं राजस्व अमले की उपस्थिति में सीमांकन किया गया था। जमीन पर काबीज दुकानदारों एवं अन्य नमाजियों द्वारा इसका विरोध किया गया था। उस जमीन पर काबिज दुकानदारों एवं नमाजियों द्वारा बताया गया था कि बगैर राजस्व नोटिस के कब्जा बलपूर्वक खाली करवाया जा रहा है एवं दुकानदारों एवं नमाजी पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए धारा 151 की कार्रवाई की गई थी

————————————————————————————————————————-