जिला कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर, सुविधा समस्याओं को जाना

0
378

मुलताई- जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी से स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध साधन और मरीजों की स्थिति का जायजा लिया। वह डिलीवरी कक्ष भी गए और समस्याओं को जानने का प्रयास किया और समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने निर्माणाधीन आईसीयू यूनिट को भी  देखा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस निरीक्षण का कारण यह जानना था कि पेशेंट कितने हैं। डिलीवरी कितनी हो रही है और इसके लिए व्यवस्था पर्याप्त है अथवा नहीं है

उन्होंने कहा अन्य निर्माण कार्य भी प्रस्तावित थे उसका भी निरीक्षण किया गया है। आईसीयू के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आईसीयू को एच डी ओ का यूनिट जो बनाया गया है उसे हैंड वर्क करने के लिए 2 माह पहले ही निर्देश दिए गए थे किंतु इसमें सीएमओ के कुछ क्वालिटी को लेकर प्रश्न थे आज मेरे द्वारा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निर्देशित किया है कल वह स्वयं आकर हैंडवर की प्रक्रिया को पूरा करें।

हरदौली के पानी की स्वतंत्र एजेंसी से होगी जांच

जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने पत्रकारों द्वारा मुलताई नगर हरदौली के पानी में चामडोक निकलने की समस्या बताए जाने पर उन्होंने कहा कि हमें फीडबैक मिला है नगर के 4 रेंडम पॉइंट पर पानी के सैंपल लिए जाएंगे उसकी नगरपालिका के अलावा स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाएगी। अगर जांच में ऐसा कुछ पाया जाता है तो इस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here