जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश बोरवेल, कुँओं और बावडिय़ों का 30 दिन में हो सर्वे

0
381

बैतूल-कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने सभी राजस्व अधिकारियों को जिले के नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में बिना केसिंग के खुले बोरवेल तथा ऐसे कुँए-बावडिय़ों, जिन्हें गर्डर-फर्शी, सीमेंट-कॉन्क्रीट से बंद किया गया हो उनको 30 दिन में सर्वे करने के निर्देश दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बावड़ी दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कार्यवाही के निर्देश दिये थे।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा द्वारा आपदा प्रबंधन की आकस्मिक परिस्थितियों के निर्मित होने एवं उससे होने वाली जनहानि से बचाव के लिये खुले बोरवेल अथवा कुँए, बावडिय़ों को सूचीबद्ध करने और ऐसी संरचनाओं को पूरी तरह पाटने की कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गए हैं।

निर्धारित 30 दिन की समयावधि में सर्वे कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत को संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी (SDM) को लिखित में सूचना देगी। एसडीएम इस प्रकार के खुले बोरवेल और बावडिय़ों से अवैध निर्माण को विधिवत हटा कर पाटने की कार्यवाही नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों से सुनिश्चित कराएँगे।

इस कार्य में होने वाले व्यय की संपूर्ण राशि भू-स्वामी से वसूल की जाएगी। पालन नहीं किये जाने पर नियामानुसार आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही होगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here