प्रकाश सूर्यवंशी दुनावा
मुलताई-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुनावा में नीति आयोग के अंतर्गत अटल टिंगरिंग लैब ,खनिज मद के अंतर्गत प्रोफाइल शेड एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रायोगिक कक्ष निर्माण का लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य कंचन महेंद्र कासलेकर,जनपद अध्यक्ष नानी बाई डहारे, जनपद उपाध्यक्ष कमलेश रघुवंशी, जनपद सदस्य बबीता हेमंत उपराले, सांसद प्रतिनिधि परसराम खाकरे उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन दुनावा सरपंच नीलम पलास कड़वे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुनावा प्राचार्य बी.आर. कालभोर एवं विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र विश्वकर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पलाश कड़वे, प्रकाश सूर्यवंशी अरविंद साहू परसराम डोंगरे राकेश बिहारे प्रताप कड़वे ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं ,छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। सर्वप्रथम माननीय राजा पवार द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर पूजा की गई ।

इसके उपरांत सभी अतिथियों का पुष्प माला द्वारा स्वागत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार द्वारा राज्य स्तर पर पहुंचने वाले छात्र छात्राओं का पुष्पमाला से स्वागत कर प्रोत्साहित किया गया। वर्तमान में दुनावा में टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है इसी तारतम्य मे क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष से स्टेडियम की मांग की गई जिसे राजा पवार ने योजना आने पर सबसे पहले दुनावा में स्टेडियम बनाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही दुनावा लगभग 30 35 करोड़ की लागत से बनने वाले सी.एम. राईज स्कूल का निर्माण जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया।अटल टिंकरिंग लैब के लेब वेंडर सुमित टहलियन ने बताया कि लैब के अंतर्गत छात्र-छात्राएं नई नई टेक्नोलॉजी से नए नए अविष्कार करने की कोशिश कर सकते हैं ।वर्तमान में इस रिंग रिंग लैब में 12लाख रुपए की सामग्री लाई गई है ,वही प्रायोगिक कक्ष में रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र एवं जीव विज्ञान के लिए अलग-अलग प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार द्वारा सभी प्रयोगशाला कक्ष एवं लेब कक्ष में जाकर जायजा लिया गया।
—————————————————————-