जिला पंचायत अध्यक्ष ने नन्हे बच्चों को खिलाई कृमि की गोली,स्कूल में गंदगी देख भड़के राजा पवार लगाई फटकार

0
673

मुलताईं। राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस पर मंगलवार जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार एवम् सीएमएचओ डॉ अशोक बारंगा द्वारा सीएम राइस स्कूल में प्राथमिक शाला के बच्चों को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद भट्ट, डीपीएम डॉक्टर विनोद शाक्य, बीएमओ डॉ अभिनव शुक्ला, बीपीएम डॉ प्रवीण नागले, मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किनकर आदि उपस्थित रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने अपने हाथों से बच्चों को कर्मी नाशक गोली खिलाई और बच्चों से अनेक सवाल पूछे जिस पर बच्चों ने मासूम से जवाब दिए। राजा पवार ने बच्चों से कहा कि  कहां की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों का विशेष ख्याल रखते हुए सभी बच्चों के लिए मीठी गोलियां पहुंचाई है, जिससे पेट में होने वाले कीड़ों से बचा जा सके और बच्चे स्वस्थ रहकर मन लगाकर पढ़ाई कर सके।

स्कूल में गंदगी देख लगाई फटकार

कृमि नाशक दिवस के अवसर पर स्कूल पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने स्कूल में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए शिक्षको को फटकार लगाई और कहा की तत्काल स्कूल में फैली गंदगी को साफ कराया जाए। साथ ही उन्होंने मध्यान भोजन की गुणवत्ता भी देखी और खाना बनाने वाली बाइयो से चर्चा कर रसोई की स्थिति देखी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here