जिला बनाओ अभियान का 17वा दिन आमरण अनशन के साथ शुरू हुईक्रमिक भूख हड़ताल, भजन एवं देश भक्ति गीतों से समा बांधा

0
500

मुलताई- मुलतापी को जिला बनाओ आंदोलन लगातार तेज होते जा रहा है। 15 सितंबर से जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से मोहन सिंह परिहार ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है, वहीं रविवार से क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू कर दी गई। शनिवार रात भजन संध्या का आयोजन भी धरना स्थल पर किया गया,

जिसमे गायकों ने भजन एवं देश भक्ति गीतों से समा बांधा। रविवार दिन भर विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थन का दौर जारी रहा जिसमे जौलखेड से शिवशक्ति नवयुक मंडल, लायंस क्लब, एलआईसी कर्मचारी, सीबीआई ट्रस्ट एवम् योगा ग्रुप के कार्यकर्ता आदि शामिल रहे। जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा कल मंगलवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

तीन दिनों से जारी आमरण अनशन, स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन करा रहा परीक्षण

मुलताई को जिला बनाओ आंदोलन में 15 सितंबर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से मोहन सिंह परिहार द्वारा आमरण अनशन शुरू कर दिया गया जो रविवार तीसरे दिन भी जारी रहा। उनके अनशन पर बैठते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया और लगातार उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। सुबह, शाम और दोपहर डॉक्टरों की टीम धरना स्थल पर पहुंचकर उनका ब्लड प्रेशर, शुगर और वजन पर नजर बनाए हुए हैं। डॉ हिमांशु धोटे ने बताया कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है।

आमरण अनशन के साथ शुरू हुई क्रमिक भुगतान

विगत तीन दिनों से जारी आमरण अनशन के बाद रविवार से मंच पर क्रमिक भूख हड़ताल भी शुरू हो गई। रविवार को क्रमिक भूख हड़ताल के पहले दिन विनोद बेले, नारायणराव पोटफोडे, सुनील सोनी, अंकुर तिवारी, दादा मुदाफले और नारायण चढ़ोकार ने दिन भर मंच पर बैठकर मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन का समर्थन किया।

विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन

मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन को लगातार विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक आदि संगठनों का समर्थन मिलते जा रहा है। शनिवार शाम लायंस क्लब के सदस्यों ने मंच पर पहुंचकर जिला बनाने के लिए समर्थन दिया। वहीं रविवार दोपहर में एलआईसी कर्मचारी, सीबीआई ट्रस्ट के सदस्यों एवं जौलखेड़ा के शिव शक्ति नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने मंच पर पहुंचकर समर्थन दिया।

भजन संध्या ने बांधा समा, कल आयोजित होगा रक्तदान शिविर

शनिवार मुलतापी जिला बनाओ आंदोलन के मंच पर देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें गायको ने भजनों के साथ-साथ देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए, वहीं मुलतापी जिला बनाओ पर भी गीत सुनाएं गए। जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से बताया गया की मंगलवार धरना स्थल पर रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here