जिला बनाओ मंच पर फिर शुरू होगा आमरण अनशन,दूसरे दिन भी हुआ जल सत्याग्रह

0
715

मुलताई- शाहिद किस स्तंभ पर दूसरी बार फिर आमरण अनशन प्रारंभ होने जा रहा है। इस बार आमरण अनशन पर जेडी पाटिल एवं संदीप कामडी बैठेंगे।

बता दे कि इसके पूर्ण स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी संगठन के मोहन सिंह परिहार ने आमरण अनशन प्रारंभ किया था जो की कृषि मंत्री कमल पटेल के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया था और आंदोलन प्रारंभ था। 

फिर से अमर अनशन प्रारंभ करने के संबंध में संघर्ष समिति ने बताया कि मुलतापी जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में विगत 25 दिनों से बस स्टैंड किसान स्तंभों पर हो रहे आंदोलन मे  धरना प्रदर्शन आमरण अनशन, क्रमिक भूख हड़ताल, जल सत्याग्रह, मुलताई बंद आदि किया गया। बावजूद इसके अभी तक मुलतापी को जिला बनाए जाने के संबंध में कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया।

जिसको देखते हुए रविवार से संघर्ष समिति के युवाओं ने ताप्ती सरोवर में जल सत्याग्रह की शुरुआत की थी। सोमवार भी जल सत्याग्रह जारी रहा, जिसमे हनी सरदार, रोबिन सिंह परिहार, संदीप कामडी, जेडी पाटिल, शुभम पंडाग्रे, कृष्णा पवार, राहुल कोड़ापे आदि युवाओं ने एक घंटे पानी में खड़े रहकर जल सत्याग्रह किया। युवाओं का कहना है कि जब तक मुलतापी जिला नहीं बनाया जाता जल सत्याग्रह जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार से संघर्ष समिति के संदीप कॉमेडी और जेडी पाटिल आमरण अनशन शुरू करने जा रहे हैं। इस संबध में संदीप कामडी ने दी जानकारी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here