मुलताई -नगर के निजी अस्पताल में विक्रम राठौर के पैर के गलत इलाज के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । गुरुवार को नगर पालिका की सभापति एवं पार्षद अंजलि सुमित शिवहरे, सभापति एवं पार्षद सुरेश पौनीकर, पार्षद अजय यादव ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनंदनी शर्मा को ज्ञापन सौंप डॉ प्रवीण शुक्ला के अनमोल अस्पताल की जांच करने की मांग की
और कार्यवाही ना होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है। पार्षद एवं सभा पतियों ने एसडीएम को पूर्व में उक्त अस्पताल पर लगे गलत इलाज के आरोप एवं हुई कार्रवाई संबंधित समाचार पत्रों की कटिंग भी सौपी है। एसडीएम राज नंदिनी शर्मा ने हर संभव कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

सभापति एवं पार्षद द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि नगर के पारेगांव रोड स्थित डॉक्टर प्रवीण शुक्ला द्वारा संचालित अनमोल अस्पताल में आए दिन मरीजों के गलत इलाज की शिकायते आते रहती हैं । हाल में 16 वर्षीय विक्रम राठौर का डॉक्टर द्वारा गलत इलाज के कारण बालक के पैर काटने की नौबत आने का आरोप लगा है

जिससे बालक अब कभी अपने पैरों पर नहीं चल सकेगा। इसके पूर्व भी उक्त डॉ. के द्वारा गलत इलाज की शिकायतें आई थी । जिसमें जांच के दौरान डॉक्टर शुक्ला के क्लीनिक के लाइसेंस पर अस्पताल संचालित करना पाया गया था जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था इतनी गंभीर शिकायतों के बावजूद भी डॉक्टर शुक्ला के निर्माणाधीन अस्पताल को 50 बेड अस्पताल की स्वीकृति दे दी गई यह स्वीकृति किन मानकों के आधार पर दी गई इसकी जांच की जानी चाहिए

एवं गलत इलाज की शिकायतों की जांच जिले के बाहर की मेडिकल टीम से कराए जाने की हम मांग करते हैं। अनमोल अस्पताल को नगर पालिका द्वारा भवन निर्माण अनुमति की भी जांच की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद सभापत के साथ ही नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार भी उपस्थित थे।
—————————————————————————————————————————————–
—