झाड़ पर फंदे से लड़का मिला था बेटी का शव ,मां ने लगाया अपहरण कर हत्या का आरोप

0
1029

संजय द्विवेदी

बैतूल- चोपना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम तवाकाठी में एक महिला का अपहरण कर हत्या करने का गंभीर मामला सामने आया है। परिजनों ने महत्वपूर्ण साक्ष्यों के साथ पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है।

परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है लेकिन उसे षडयंत्र पूर्वक आत्महत्या बताया जा रहा है। मृतिका की मां चंदना मजूमदार ने एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में बताया कि उनकी विवाहित बेटी निशा मंडल का अपहरण कर हत्या कर दी गई इसके बाद उसे फांसी पर लटका दिया गया। इस मामले में शिकायतकर्ता ने तवाकाठी के युवक अनूप विश्वास के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने महत्वपूर्ण साक्ष्य के साथ एसपी को सौंपा शिकायती आवेदन

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी बेटी निशा अपनी दो बेटी के साथ अपने ससुराल नारायणपुर में खेत में रहती थी। पति सुमंत मंडल उदयपुर में सेंटरिंग का काम करने गए थे। इसी दौरान उन्हें यह सूचना मिली कि उनकी बेटी तवाकाठी के अनूप विश्वास के साथ कहीं चली गई है। मृतिका के पति सुमंत मंडल ने इसकी जानकारी उन्हें दी थी।


मारपीट के बाद हत्या करने का आरोप


शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अनूप विश्वास उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया था। 17 मार्च की रात लगभग 1:30 बजे अनूप विश्वास मृतिका की मां के घर के सामने उसके साथ मारपीट की थी।मारपीट की घटना में अनूप विश्वास के परिजन भी शामिल थे। उन्होंने निशा मंडल की हत्या कर आत्महत्या बताने की कोशिश की है। शिकायतकर्ता का कहना है अनावेदकगण उन्हें धमका रहे हैं। उनकी बेटी का अपहरण कर हत्या कर दी इसके बाद शव को दुपट्टे से लटका कर आत्महत्या बताने की कोशिश की जा रही है। शिकायतकर्ता ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने शिकायत आवेदन के साथ महत्वपूर्ण फोटोग्राफ्स के अलावा जिस जगह मारपीट में मृतिका के बाल मिले हैं उसके भी फोटोग्राफ पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किए है। साथ ही फेसबुक पर अपलोड निशा और अनूप विश्वास की फोटो भी संलग्न की है।

चोपना, सारनी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल


मृतिका की मां ने इस मामले में चोपना पुलिस और थाना सारणी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को सारी घटना बताई परंतु पुलिस हमारे कहे अनुसार बयान नहीं लिख रही है और कार्यवाही भी नहीं कर रही है। पुलिस ने शव पंचनामा रिपोर्ट की कॉपी भी नहीं दी। पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि तुम्हारी बेटी ने आत्महत्या की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here