मुलताई- अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नवांगत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तृप्ति पटेरिया से उनके कार्यालय मे भेंट की। अधिवक्ताओं ने एसडीएम को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका पवित्र नगरी मे स्वागत किया और उन्हें अधिवक्ताओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया।
एसडीएम ने सभी अधिवक्ताओं की समस्याओं को ध्यान से सुन कर उसका हर संभव समाधान कराने का आश्वासन दिया है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सी एस चंदेल ने एसडीएम को बताया कि तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए कोई स्थान नहीं है। तहसील परिसर के समक्ष जहां दूरदर्शन टावर लगा था उस स्थान पर अधिवक्ताओं के बैठने के लिए टीन सेट बनाया जा सकता है।

अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को गंभीर जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में स्टांप वेंडर के लिए बनाए गए टीन सेट मे अनधिकृत लोगों ने कब्जा कर के रखा है। जिसके चलते यहां अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है यहां तक कि यहां गांजा सप्लाई भी होता है। उन्होंने संपूर्ण मामले में जांच कर अनधिकृत लोगों को यहां से हटाए जाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने यह भी बताया कि एसडीएम कार्यालय में बना न्यायालय कक्ष बहुत छोटा एवं अस्त व्यस्त है

इसे सुविधा जनक आकार दिया जाना चाहिए। एसडीएम तृप्ति पटेरिया ने सभी अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया है कि उनका प्रयास होगा कि अधिवक्ताओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो, न्यायालय समय पर उपस्थित रहकर समय पर राजस्व मामलों का निपटारा हो , अधिवक्ताओं के अनुपस्थिति में मामले खारिज ना हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष सीएस चंदेल, प्रमोद कोशे चेतराम बनखेडे, कुणाल सिंह, कैलाश पवार, प्रेम लाल पंवार, इरफान खान, महेश राठोर, रूपलाल पाटेकर, प्रवीण माने, सुभाष लोखंडे, गुणवंत निंबालकर, विशाल कोडले कुलदीप पहाड़े आदि उपस्थित थे।