मुलताई – पवित्र नगरी के ताप्ती श्री क्षेत्र की समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संजय यादव एवं प्रह्लाद परमार के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष नीतू परमार एवं सभा पतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगरीय निकाय आयुक्त भरत यादव से मुलाकात की और मां ताप्ती से जुड़े विकास कार्यों के संबंध विस्तृत चर्चा की।
मुलताई प्रतिनिधिमंडल ने की नगरी प्रशासन आयुक्तों से भेट, जिसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त भरत यादव ने ताप्ती जलमार्ग विकास के लिए एक टीम गठित कर रिपोर्ट सौंपने का कहां है जिसके आधार पर जल मार्गों का विकास हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि मुलताई नगरवासी ताप्ती जलमार्ग के निर्माण की मांग वर्षो से करते आ रहे हैं। इसके अलावा आयुक्त भरत यादव ने भक्त निवास के लिए सिंह राशि जारी करने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल मे शामिल मुलताई नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नीतू प्रह्लाद सिंह परमार, उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोर, सभापति रितेश विश्वकर्मा, सुरेश पौनिकर सभी सभापतियो ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त भरत यादव से रुके हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

जिसमें भक्त निवास सीवर लाइन प्रोजेक्ट सड़क निर्माण जैसे कार्य की विकास के लिए राशि देने की मांग की एवं इन कार्यों के रुकने के कारण नगर विकास में आ रही बाधाओं से अवगत कराएं। इसमें तत्काल आयुक्त भरत यादव द्वारा संभागीय टीम का गठन कर सिवर निरीक्षण के लिए भेजने का आदेश दिया एवं भक्त निवास के लिए शीघ्र राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया अभी तक यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट रुके हुए थे जिसके कारण नगर वासियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। राशि स्वीकृत होने के बाद शीघ्र इन कार्यों को किया जाएगा।

